करौली: 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाओ और हवाई जहाज से अयोध्या रामजी के दर्शन पाओ, सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने की घोषणा
Sapotra MLA Hansraj Meena: सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने विधानसभा सपोटरा के कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को अगले सत्र में हवाई जहाज से अयोध्या यात्रा का वादा किया है ।
सपोटरा ( करौली ) । सपोटरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सपोटरा में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हंसराज मीना शामिल हुए । विद्यालय में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । आज देश में खुशियों के साथ बड़े धूमधाम से 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है।
विधायक ने हवाई जहाज से अयोध्या यात्रा की घोषणा की : सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने विधानसभा सपोटरा के कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को अगले सत्र में हवाई जहाज से अयोध्या यात्रा का वादा किया है । उन्होंने कहा है की जो भी बालक बालिका कक्षा 10 वीं और 12वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेगा उनको हवाई जहाज से अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी और राम जी के दर्शन करवाएं जायेंगे ।
विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के 10 वीं और 12 वीं में अध्यनरत बालक बालिकाओं के लिए घोषणा...
* 10 वीं और 12 वीं में अध्यनरत बालक बालिकाओं के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर विद्यार्थियों को हवाई जहाज के माध्यम से अयोध्या घुमाया जायेगा।#karauli #Sapotra #BJP #हंसराज_बालौती #Jaipur pic.twitter.com/035Pp41nk0 — Er Hansraj Baloti (Modi Ka Parivar) (@ErHansrajMeena) August 15, 2024
छात्रों को पढ़ाई के प्रति उत्साहित करने के लिए यह घोषणा बहुत मान्य रखती है । इससे बच्चों में पढ़ाई के जागरूकता बढ़ेगी और छात्र अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे पायेंगे । विधायक हंसराज मीना ने विद्यालय में उपस्थित अधिकारियों व विद्यालय के स्टाफ के साथ ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
What's Your Reaction?