करौली विधानसभा के बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र के 20 गांवों में किया जनसंपर्क

Oct 31, 2023 - 16:25
Oct 31, 2023 - 16:25
 0
करौली विधानसभा के बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र के 20 गांवों में किया जनसंपर्क

करौली: विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने सोमवार को गुडला क्षेत्र के 20 गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया। इस दौरान पंच-पटेलों और प्रमुख ग्रामीणों ने रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। गांव टोंके में बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने नंदे भोमिया और भगवान देवनारायण जी के मंदिर मे मत्था टेका और क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की।

बसपा के जिलाध्यक्ष जमुना लाल जाटव ने बताया कि बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने सोमवार को गुडला, इमरतान का पुरा, काशीरामपुरा, ऊंचे का पुरा, टोंके, थड़, झोपड़ी और राजपुर सहित 20 गांवों में जनसंपर्क किया और जन समर्थन जुटाया। बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुडला क्षेत्र के गांवों में विकास की बड़ी आवश्यकता है। कई गांवों में तो बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। रविन्द्र मीना ने स्वयं के लिए समर्थन जुटाते हुए कहा कि विकास के लिए उच्च शिक्षित और विकास को समर्पित प्रत्याशी का चयन करना चाहिए। इस दौरान कई गांवों में रविन्द्र मीना के पक्ष में समर्थन का एलान किया गया और उनका माला और साफा पहनाकर सम्मान किया।

ग्राम इमरतान का पुरा में रामसहाय पटेल, कैप्टन बदन सिंह, सूबेदार गजराज सिंह गुर्जर, विजेंद्र सिंह, जनक सिंह गुर्जर, भगवान सिंह, भूपेंद्र सिंह, धीरसिंह, राजेश सिंह, हेमसिंह, लखन मास्टर, गांव गुडला में नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार गुर्जर, रामचंद्र पटेल, संग्राम सिंह सरपंच, ग्राम टिकेतन का पुरा में रामेश्वर सिंह, विमल कुमार, रामनरेश गुर्जर, बबलू सिंह, सुगर सिंह, दीपक कुमार, राजू प्रजापत, देवेंद्र कुमार शर्मा, कुमेर सिंह, अमित कुमार गुर्जर, ग्राम टोंके खरेटा में धर्मसिंह गुर्जर, राजेन्द्र कुमार, रेखसिंह, बनेसिंह, बबलू सिंह, भाग्य सिंह, गोवर्धन सिंह, गांव राजपुर में कानसिंह, जनक सिंह, गांव थड में पूरन सिंह, महेंद्र सिंह, भूरसिंह, शीशराम, अजब सिंह, देवेंद्र सिंह, अतर सिंह, माधोसिंह, दरब सिंह, कुलदीप सिंह, बनेसिंह, अभिषेक कुमार, अजय सिंह, ग्राम झोपडी चौरन्डा का पुरा में रणजीत सिंह, भाग्य सिंह, और राजेश सिंह, बलराम सिंह, दिनेश सिंह, शीशराम गुर्जर, जगन सिंह, अशोक कुमार शर्मा आदि ने बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना का जोरदार स्वागत सत्कार किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Deepak Jatav Deepak Jatav A Journalist And District Bureo Chief Karauli Mission Ki Awaaz