धौलपुर से 5 दिन पहले करौली ट्रांसफर, लटका मिला नायब तहसीलदार का शव, मर्डर या सुसाइड ?

राजस्थान के करौली जिले में कलक्ट्रेट के सामने स्थित सिटी पार्क में शनिवार सुबह एक पेड़ पर शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहु़ंची और शव को उतरवाकर सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया।

Oct 26, 2024 - 16:22
Oct 26, 2024 - 16:23
 0
धौलपुर से 5 दिन पहले करौली ट्रांसफर, लटका मिला नायब तहसीलदार का शव, मर्डर या सुसाइड ?
फोटो: मृतक राजेंद्र सिंह

राजस्थान न्यूज । करौली जिले में कलक्ट्रेट के सामने स्थित सिटी पार्क में शनिवार सुबह एक पेड़ पर शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहु़ंची और शव को उतरवाकर सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। बाद में मृतक की शिनाख्त करौली में नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार (47) पुत्र रतनसिंह के रूप में हुई। जो भरतपुर जिले की बैर तहसील के बाई हलैना के निवासी हैं। 

राजेंद्र सिंह मूल रूप से भरतपुर जिले के बाई गांव के रहने वाले थे। पहले वो धौलपुर के बसई नबाब कस्बे में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे। हाल ही में पांच दिन पहले ही उनका तबादला धौलपुर से करौली हुआ था। 

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन इस बारे में अभी तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है । फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz