करौली - बीजलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए बदमाशों ने मारी गोली

Karauli News । कुडगांव थाना के गांव बीजलपुर के एक युवक ज्ञानसिंह मीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना बुधवार शाम लगभग शाम 7 बजे की है ।

Apr 9, 2025 - 22:38
Apr 10, 2025 - 01:08
 0
करौली - बीजलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए बदमाशों ने मारी गोली
Photo - मृतक ज्ञानसिंह मीना

कुडगांव ( करौली ) । कुडगांव थाना के गांव बीजलपुर के एक युवक ज्ञानसिंह मीना ( 35 वर्ष ) पुत्र कैलाश की बुधवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई । मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक खेत में काम करते समय फोन आने पर वह खेतों से निकल गया । जिसके बाद उसके साथ गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया । लोगों का कहना है कि बाइक से दो बदमाश आए जिनमें चैनपुर के अंकित पुत्र किरोड़ी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, घटना बुधवार शाम लगभग शाम 7 बजे घटी । 

चलती बाइक से मारी गोली - 

बदमाश चलती बाइक से ही सिर में गोली मारकर फरार हो गए, जिससे ज्ञानसिंह मीना पुत्र कैलाश की तुरंत ही मौके पर मौत हो गई । बीजलपुर के पास आंवला फैक्ट्री के पास गोली मारी गई है । पुलिस के अनुसार चैनपुर के अंकित नाम के व्यक्ति द्वारा गोली मारने की बात सामने आई है, हालांकि परिजनों का कहना है कि उसकी कोई किसी से पुरानी रंजिश नहीं थी । पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है । शव को करौली जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के रखवा दिया गया है ।

सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने जताया दुख - 

मुख्य आरोपी गिरफ्तार - 

खबर है कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz