करौली ( राजस्थान ) । 500 सफाई कार्मिकों को गर्म वस्त्रों का किया वितरण
Karauli News - टीम मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन एवं श्री शुक्र गोलोक परमार्थिक संस्थान के सदस्य समाजसेवी बबलू शुक्ला , ललित हरदेनिया ने बताया कि टीम मित्राय एवं श्री शुक गोलोक पारमार्थिक संस्थान के द्वारा नगर परिषद सहित अन्य विभागों में कार्यरत करौली के 500 स्वच्छता सैनिकों को (सफाई कर्मचारियों) को गर्म वस्त्र (हुडी) वितरित किए ।
करौली ( राजस्थान ) । कार्यक्रम आयोजक समिति टीम मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन एवं श्री शुक्र गोलोक परमार्थिक संस्थान के सदस्य समाजसेवी बबलू शुक्ला , ललित हरदेनिया ने बताया कि टीम मित्राय एवं श्री शुक गोलोक पारमार्थिक संस्थान के द्वारा नगर परिषद सहित अन्य विभागों में कार्यरत करौली के 500 स्वच्छता सैनिकों को (सफाई कर्मचारियों) को गर्म वस्त्र (हुडी) वितरित किए गए।
समाजसेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि करौली शहर के गुलाब बाग स्थित गार्डन करौली इन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम जाट, नगर परिषद आयुक्त करणी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश मीणा, हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिड़वाल ने की , इस दौरान करौली शहर में नगर परिषद, सरकारी के अलावा विभिन्न स्थानों पर सफाई का कार्य करने वाले कार्मिकों को 500 कोट वितरित किए ।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परेड बाल ने दोनों ही संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्य को सराहनीय बताया वही जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में हम सभी को इस प्रकार के सामाजिक सहयोग कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ हर संभव जुड़कर जरूरतमंदों की सेवा सहयोग कार्य में भागीदारी रखनी चाहिए ।
बबलू शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर टीम मित्राय के फाउंडर मेंबर डॉ विनीत शर्मा, योग गुरु रश्मि शर्मा,प्रख्यात भागवत वाचक आचार्य रमेश शास्त्री पांचोली वाले,adv नवल किशोर, उद्यो सिंह ,अशोक शर्मा,बॉबी आशीष कांत कौशिक, देवेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, सेवानिवृत्ति नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल शर्मा, रमेश चंद शुक्ला,अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष विशंभर दयाल गुप्ता, प्रकाश भगत,xen कैलाश भगत, धर्मेंद्र शर्मा धर्मा, मोहित शुक्ला, हर्षित हरदेनिया, दयानंद चतुर्वेदी,पार्षद संजय शर्मा,दुर्जन जाटव, दीपक शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा sp ऑफिस,कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार, अस्पताल चौकी प्रभारी ब्रजराज शर्मा, पुरनप्रताप चतुर्वेदी, महेंद्र सिरोठिया,सर्व समाज संयोजक सनी शर्मा, जीतू शुक्ला, मान प्रकाश शुक्ला, सहित सर्व समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?