Karauli News :अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर किया विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
करौली न्यूज । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन दिनांक 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उक्त सप्ताह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष माधवी दिनकर के निर्देषानुसार आज दिनांक 03 अक्टूवर को अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर जिला कारागृह करौली पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कारागृह के अपाधीक्षक रामावतार शर्मा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रपट पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण सप्ताह समारोह के प्रभारी सामेन्द्र जोषी, वरिष्ठ सहायक हिम्मत कुमार मीना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता ईमामुद्दीन खांन द्वारा उपस्थित बंदियों को बंदी सुधार दिवस के अवसर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त किस प्रकार किया जा सकता है, की जानकारी दी गई तथा बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जुडने हेतु प्रेरित किया गया व बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक चन्द्र दीप जैन एवं समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक श्री नयन सुख खटाना, पैरा लीगल वॉलेन्टियर भगवान शर्मा सहित कारगृह स्टाफ आदि उपस्थित थे।
अन्त में जिला कारागृह के उपाधीक्षक रामावतार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।
इसी प्रकार अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर उपकारागृह हिण्डौन सिटी पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रमाकान्त शर्मा, कनिष्ठ सहायक अजीत सिंह, पैरा लीगल वॉलेन्टिर जालिम सिंह गुर्जर व अमित कुमार शर्मा सहित कारागृह का स्टाफ उपस्थित थे।
What's Your Reaction?