Karauli News : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

Aug 27, 2024 - 20:48
 0
Karauli News : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
फोटो : रूमाल झपट्टा का खेल खेलती छात्राएं

करौली, 27 अगस्त ( Karauli News ) ।  जिला खेल अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार, राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज मंगलवार को माथुर स्टेडियम में रूमाल झपट्टा, रस्सी कूद, रस्सा कस्सी (ग्रामीण व शहरी) एवं बॉस्केट बॉल खेलो का आयोजन किया गया।

इसी प्रकार सप्ताह के दौरान 28 अगस्त 2024 को प्रातः 8 बजे माथुर स्टेडियम में दौड (बालक, बालिका), गिल्ली डण्डा, सितौलिया बालक का आयोजन, 29 अगस्त 2024 को प्रातः 8 बजे माथुर स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर पर मालयार्पण, प्रतिज्ञा एवं माथुर स्टेडियम से कलेक्ट्री तक प्रभात फेरी , प्रातः 10 बजे हॉकी मैच व पेनल्टी शूटआउट माथूर स्टेडियम व खेल संकुल में, 30 अगस्त 2024 को प्रातः 7 बजे माथुर स्टेडियम में बैडमिंटन स्थानीय वेटरन खिलाडी व सांय 4.30 बजे वॉलीबॉल का आयोजन, 31 अगस्त 2024 को प्रातः 8 बजे माथुर स्टेडियम, खेल संकुल में टेनिस बॉल क्रिकेट व सांय 3 बजे फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz