Karauli News : करौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 इंदिरा रसोईयों का शुभारम्भ, आमजन को 8 रूपये में मिलेगा पौष्टिक, शुद्ध एवं गर्म खाना
करौली, 11 सितंबर । इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना के तहत जिले में रविवार को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रथम चरण में 10 ग्रामीण इंदिरा रसोईयों का शुभारंभ किया गया। जिला स्तर पर ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ कुडगांव मे संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन सीएलएफ की सचिव फिरोज द्वारा फीता काटकर किया गया। जिले में संचालित होने वाली कुल 20 इंदिरा रसोइयों में से प्रथम चरण में 10 इंदिरा रसोइयों का संचालन राजीविका की महिलाओं द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि पंचायत समिति हिण्डौन की सूरौठ, महुईब्राहिमपुर, नादौती ग्राम ंपचायत एवं कैमला, श्रीमहावीरजी की पटौदा व खेडा, टोडाभीम की बालघाट व मोरेडा, सपोटरा की नारौली डांग ग्राम पंचायतों मे इंदिरा रसोईयों का शुभारंभ किया गया। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया इंदिरा रसोई ग्रामीण में शहरी रसोइयों की तर्ज पर 8 रूपये में पौष्टिक, शुद्ध एवं गर्म खाना आमजन को मिल सकेगा। जिसका सभी ब्लॉक स्तर पर लाइव प्रसारण देखा गया।इस अवसर पर अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल बैरवा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक विनोद मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?