Karauli News: ग्राम पंचायत खोहरी मे जनसुनवाई का आयोजन, आमजन की समस्याओं का समय सीमा मे निस्तारण करें अधिकारीः-जिला कलेक्टर
करौली, 2 जून। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि जनसुनवाई व रात्रि चौपाल मे आमजन एवं ग्रामीणों से प्राप्त समस्याओं को जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी समय सीमा मे निस्तारण करना सुनिश्चित करे, जिससे कि उन्हे अनावश्यक रूप से जिला स्तर पर परेशान नही होना पडे।
आगामी वर्षा के मौसम मे ग्रामीण अधिक से अधिक पौधे लगायें
जिला कलेक्टर शुक्रवार को ग्राम पंचायत खोहरी मे आयोजित रात्रि चौपाल मे आमजन की समस्याओं पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने जनसुनवाई के दौरान आमजन से अपील की कि आगामी वर्षा के मौसम मे अधिक से अधिक पौधें लगाए और उनका संरक्षण भी करें, जिससे आज जो हीट वेव की समस्या चल रही है इससे राहत मिल सके। उन्होने बताया कि पेड़ पौधों से भूमि का जलस्तर भी बढ़ेगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में आगामी वर्षा के मौसम के दौरान लगभग दो से ढाई हजार पौधे भेजे जाएंगे।
उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का सुनकर अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिये जिला व ब्लॉक स्तर पर अनावश्यक परेशान नही होना पडे इनकी समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर शीघ्रता से निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। जनसुनवाई के दौरान पेयजल, विद्युत, सडक, रसद, पेंशन सहित अन्य प्रकार के कुल 22 प्रकरण प्राप्त हुए जिस पर जिला कलेक्टर ने प्रकरणों के निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान खोहरी के ग्रामीणों ने मुख्य रूप से खोहरी एनीकट की मरम्मत की मांग, जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पंचायत में पानी उपलब्ध करवाने, कालीसिल मठ पर संचालित प्राइवेट गौशाला संचालकों ने गौशाला के लिए भूमि आवंटन करवाने, शराब के ठेका व कचरा स्थल को हटवाने की समस्या बताई जिस पर जिला कलेक्टर ने समस्याओं के निस्तारण करवाने का आवश्वासन दिया। इसके अलावा जिला कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान उपस्थित बच्चों से बातचीत की। उन्होने बच्चो से शिक्षा के स्तर के बारे मे एवं स्कूल जाने, मिलने वाले पोषाहार सहित अन्य के बारे मे जानकारी भी ली।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी, उपवन संरक्षक सुमित बंसंल, उपखंड अधिकारी पिंकी गुर्जर जिला रसद अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार महेंद्र गुर्जर, विकास अधिकारी मोहनलाल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा, बिजली विभाग के एसी जौहरी लाल मीना, एईन जनक राज, पटवारी नरसी लाल मीणा, खोहरी ग्राम पंचायत सरपंच महेश चंद माली, ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश सहित अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
What's Your Reaction?