Karauli News : बालिका और महिला का अधजला शव मिला, कमर से ऊपर जलने के कारण नही हो सकी पहचान, पुलिस ने आमजन से की अपील

Jun 21, 2024 - 17:37
 0
Karauli News : बालिका और महिला का अधजला शव मिला, कमर से ऊपर जलने के कारण नही हो सकी पहचान, पुलिस ने आमजन से की अपील
फोटो: बालिका और महिला का अधजला शव मिला

मासलपुर ( करौली ) । मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर रोड पर करीब एक किलोमीटर आगे जंगल में वन विभाग की खाली पड़ी नर्सरी के भवन में एक महिला जिसकी उम्र करीब 22 से 25 साल, एक बच्ची जिसकी उम्र 4- 5 वर्ष है का शव जला हुआ मिला है। महिला ने पीले रंग का कुर्ता और नीले रंग की पजम्मी पहन रखी है। महिला के शरीर का कमर से ऊपर का भाग पूरी तरह जला हुआ है। महिला के सीने से चिपकी हुई एक चार-पांच साल की बालिका भी अधजली अवस्था में मिली है।

अन्यत्र जगह हत्या करके शवों की पहचान छुपाने और ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शवों को इस स्थान पर लाकर, आग लगाकर जलाया गया है। 

पुलिस ने 20 जून को शाम 4:30PM पर सूचना मिलने पर घटनास्थल का ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा, FSL टीम, MOB टीम द्वारा गहन निरीक्षण किया गया और वैज्ञानिक तथा फॉरेंसिक साक्ष्य इकट्ठे किए है। पुलिस द्वारा मार्ग के आसपास के समस्त सीसीटीवी कैमरे और टोल नाकों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

मृतकों की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के समस्त ज़िलो और मुख्यतः आगरा, मथुरा और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती ज़िलों को सूचित किया है। लोगों से भी आग्रह किया है की सोशल मीडिया पर इसकी पहचान के लिए प्रचार प्रसार करें जिससे की आस पास के राज्यों की गुमशुदा या संदिग्ध घटनाक्रम से इसकी पहचान की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz