करौली न्यूज : जिला पुलिस ने एक दिन में 26 लाख कीमत की स्मैक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, शिकायतें मिल रही थीं

Karauli News Hindi : करौली पुलिस ने करीब 26 लाख रूपये क़ीमत की 79.41 ग्राम अवैध स्मैक सहित दो शातिर स्मैक तस्करो को गिरफ्त मे लिया है ।

Feb 1, 2025 - 19:51
 0
करौली न्यूज : जिला पुलिस ने एक दिन में 26 लाख कीमत की स्मैक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, शिकायतें मिल रही थीं
Photo : पुलिस हिरासत में स्मैक तस्कर

करौली न्यूज । करौली पुलिस आमजन के सहयोग से नशे मे डूबी जिंदगी बचाने का काम कर रही है । करौली पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्मैक आउट अभियान चलाकर स्मैक तस्करो पर शिकंजा कस रही है । पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन मे लगातार स्मैक को लेकर कार्रवाई छापेमारी से स्मैक तस्करो मे हड़कंप मचा हुआ है । 

एक दिन में 26 लाख कीमत की स्मैक जब्त की - डीएसटी सदर करौली व कोतवाली थाने की आधा दर्जन से अधिक पुलिस टीमों ने एक ही दिन मे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । पुलिस ने करीब 26 लाख रूपये क़ीमत की 79.41 ग्राम अवैध स्मैक सहित दो शातिर स्मैक तस्करो को गिरफ्त मे लिया है ।

पहला आरोपी : 44 ग्राम स्मैक के साथ सरगना मलुआ मीणा निवासी आगर्री को सिलपुरा पहाड़ की तलहटी से डीएसटी टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है ।

दूसरा आरोपी : 35.41 ग्राम अवैध स्मैक सहित सरगना दिलीप उर्फ़ बच्ची मीणा निवासी आगर्री को हिरासत मे लिया है । एसपी को आगर्री गांव मे स्मैक की लगातार शिकायतें मिल रही थी, तस्कर बांरा झालावाड, जिलों से स्मैक खरीद कर करौली कैलादेवी हिंडौन सरमथुरा धौलपुर के इलाकों मे स्मैक की सप्लाई करते थे ।

1जनवरी 2024 से अब तक 225 स्मैक तस्कर गिरफ्तार :- आरोपी मलुआ मीणा के खिलाफ पूर्व मे एनडीपीएस एक्ट के तहत करौली एवं सवाई माधोपुर जिले मे तीन मामले दर्ज है एवं दिलीप उर्फ़ बच्ची मीणा के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज है । जिला पुलिस द्वारा 1 जनवरी 2024 से अब तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाते हुए एन डी पी एस एक्ट के तहत अब तक 90 मुकदमे दर्ज करते हुए 225 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । वहीं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक किलो 298 ग्राम स्मैक जब्त की गयी है । कार्रवाई मे कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार औऱ डीएसटी टीम के देवेश कुमार सहित अन्य शामिल रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz