Karauli News : लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय पीजी महाविद्यालय और गर्ल्स कॉलेज का किया निरीक्षण
करौली, 7 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए राजकीय पीजी महाविद्यालय एवं गर्ल्स कॉलेज का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, पार्किंग व्यवस्था, कॉलेज के सामने रिसीप्ट एवं डिस्पैच संधारण के बनाये जाने वाले काउन्टरों के बारे मे भी निरीक्षण किया।इसके बाद उन्होने ईवीएम वेयरहाउस मे चल रही ईवीएम की एफएलसी का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 फरवरी को
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु जिले की समस्त विधानसभा मे नियुक्त सेक्टर अधिकारी, आरक्षित सेक्टर अधिकारी की भूमिका, कर्तव्य एवं दायित्व व कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियों के संबंध मे द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से टाउन हॉल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय परिसर करौली मे आयोजित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
What's Your Reaction?