Karauli News: चिरंजी गुर्जर हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपी दीपेश पुलिस की गिरफ्त में

Karauli News : जिले के बहुचर्चित चिरंजी गुर्जर हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपी दीपेश सदर करौली थाना पुलिस की गिरफ्त में

Nov 4, 2024 - 09:50
Nov 4, 2024 - 09:56
 0
Karauli News: चिरंजी गुर्जर हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपी दीपेश पुलिस की गिरफ्त में
फोटो: चिरंजी गुर्जर हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपी दीपेश पुलिस की गिरफ्त में

करौली न्यूज । करौली पुलिस ने काशीराम पुरा निवासी चिरंजी गुर्जर को गोली मारने वाले आरोपी दीपेश को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी दीपेश कपड़े दिलाने के बहाने मृतक चिरंजी गुर्जर को हिंडौन सिटी घुमाने ले गया था जिसके बाद वह अपने गांव पहाड़ी के सुनसान इलाके लेकर गया था । आरोपी ने पैसे के लेनदेन को लेकर काशीरामपुरा निवासी चिरंजी गुर्जर को गोली मार दी थी ।

घटना को छुपाने व रहस्यमय बनाने के लिए आरोपी दीपेश निवासी पहाड़ी ने घायल चिरंजी गुर्जर के साथ रहकर ही इलाज कराया था ताकि उस पर शक ना हो । मृतक चिरंजी गुर्जर का 5 दिनों तक जयपुर अस्पताल में इलाज चलता रहा लेकिन इसी बीच चिरंजी की मौत हो गई ।

ग्रामीणों ने जताया था विरोध : करौली हिंडौन स्टेट हाईवे पर गुड़ला स्टैंड पर जाम लगाकर जघन्य हत्याकांड के संबंध में स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था , जिसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने विशेष टीमों का गठन किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz