Karauli News: सीएमएचओ ने किया पीएचसी कोंडर का औचक निरीक्षण, चिकित्सा अधिकारी मिले अनुपस्थित

Jun 6, 2024 - 18:12
 0
Karauli News: सीएमएचओ ने किया पीएचसी कोंडर का औचक निरीक्षण, चिकित्सा अधिकारी मिले अनुपस्थित
फोटो: CMHO ने किया PHC कोंडर का औचक निरीक्षण, चिकित्सा अधिकारी मिले अनुपस्थित

करौली 6 जून। जिले की चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने और रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ( CMHO Dr Dinesh Chand Meena ) ने पीएचसी कोंडर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मौके पर चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित मिले।

सीएमएचओं ने पीएचसी कोंडर में निरीक्षण दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन कर मौजूद कार्मिकों की स्थिति जांची और कार्मिको को निर्धारित समय से चिकित्सा संस्थान पर पहुंचने और ठहराव के लिए पाबंद करते हुए साफ सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश प्रदान किये । उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की स्थिति से रूबरू होकर प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने मौसमी बीमारियों के रोकथाम और नियंत्रण के लिए की जा रही गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता जताई। इस दौरान नहरगढ़ आंगनबाडी केन्द्र पर आयोजित MCHN सत्र पर टीकाकरण और पोषण सेवाओं से रूबरू हुए। डिप्टी CMHO डॉ सतीश चंद मीणा ने परिवार कल्याण के आवंटित लक्ष्यों को वर्ष प्रारंभ से ही हासिल करने के निर्देश प्रदान करते हुए अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने की बात रखी। इस दौरान डीपीओ आशुतोष पांडे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz