करौली न्यूज। समाज का कोई भी वर्ग केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित नही रहें- उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा
पीएम सूरज पोर्टल का माननीय प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ
करौली, 13 मार्च। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथी, परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग) की अध्यक्षता में सूचना केन्द्र के टाउन हॉल में बुुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत वंचित वर्गों के उद्यमियों को ऋण सहायता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वंचित वर्गाे के लिये आउटरीच कार्यक्रम के तहत पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया एवं लाभार्थियांे को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि देशभर में पिछले दस वर्षों से सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय ने हासिए पर रहने वाले छात्रों के लिए छात्रवृति शामिल है इसके तहतं अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग और सफाई कर्मचारियों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है इसके अलावा मंत्रालय द्वारा सीमांत वर्गों के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए रियायती दर पर ऋण के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।उन्होने कहा कि समाज का कोई भी वर्ग केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित नही रहे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज के सामाजिक रूप से वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लोगों के पुनर्वास के अवसर प्रदान करने का अधिकार है। इसके द्वारा विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियेां के साथ, हाइब्रिड मोड में, एक राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया है।कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने लाभार्थियांे को चैक एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।
उन्होंने बताया कि हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए सुगम ऋण के लिए एक परेशानी मुक्त और निर्बाध तंत्र सुनिश्चित करने के लिए और एकीकृत पीएम सूरज पोर्टल माननीय प्रधान मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया साथ ही हाशिए पर रहने वाले वर्गों के एक लाख उद्मियों को ऋण सहायता जारी की गई। इसके तहत पात्र व्यक्तियों को 3.5 से 9 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दरों पर ऋण सहायता प्रदान की जाती है। बैंकों,एनबीएफसी एमएफआई और अन्य संगठनों सहित राज्य चैनल भागीदारों के माध्यम से सभी राज्यों और केद्र शासित प्रदेशों में तीन राष्ट्रीय निगमों की ऋण सहायता योजनाओं के तहत देश भर में लगभग 660 करोड रूपये के कुल परिव्यय के साथ एक लाख से अधिक लाभार्थियों को कवर करने का प्रस्ताव है 525 जिले आयोजन के बाद,लाभार्थियों को राष्ट्रीय निगमों की रियायती ब्याज दरों पर दी जा रही ऋण सहायता के बारे में कई क्षेत्रीय भाषाओं में एसएमएस संदेश भेजे जाएंगे।
एसएमएस के बाद, लाभार्थियों को फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे वे अपना उद्यम शुरू कर सकेंगे। इसके अलावा, सफाई कर्मचारी समाज के सबसे वंचित वर्गों में से हैं, जिनके पास न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा है, जो अस्वच्छता और तनावपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं। समाज के इस विशेष वर्ग के सशक्तिकरण को प्राप्त करने के उद्देश्य से, नमस्ते योजना आयुष्मान स्वास्थ्य कार्डों के वितरण के साथ साथ एक सुरक्षित वातावरण के निर्माण को सुनिश्चित करके देशभर में एक लाख सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चिता की जाएगी। किसी भी श्रमिक वर्ग के लिए बुनियादी आवश्यकता के रूप में काम करने के लिए, सीवर और सेप्टि टैंक श्रमिकों के लिए स्वच्छता के मशीनीकृत मॉडल को बढावा देने के साथ साथ सभी सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान की जाएंगी। कार्यक्रम मे करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि आमजन को जागरूक रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए एवं सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने बताया कि केन्द्र सरकार के द्वारा वर्ष 2014 से महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया गया जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है।
समाज कल्याण के सहायक निदेशक कुलदीप सिंह ने बातया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 153, वर्ष 2020-21में 203,ं वर्ष 2021-22में 79,ं वर्ष 2022-23में 105,ं एवं वर्ष 2023-24में 79 लाभार्थियों सहित कुल 609 विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजवीर सिंह चौधरी, सहायक कलेक्टर प्रीति चक, सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीना, सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?