करौली न्यूज । सपोटरा पुलिस ने अवैध अफीम की खेती नष्ट की, कुल 619 किलो 320 अफीम को पुलिस ने नष्ट किया

करौली न्यूज, 6 मार्च | करौली जिले की सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व कार्यवाही करते हुए कुल आधा बीघा जमीन मे अवैध अफीम खेती कर रहे धर्मी पुत्र रामप्रसाद निवासी बालाहेत थाना सपोटरा के कब्जे काश्त खेत से कुल 619 किलो 320 ग्राम अवैध अफीम के हरे पौधे किये जप्त, जिनकी अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य कीमत करोडो रूपये है ।
पुलिस अधीक्षक करौली सुमित मेहरडा आईपीएस के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी व खरीद फिरोख्त की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी सपोटरा अनिल कुमार गौतम उ०नि० के नेतृत्व में मुलजिम धर्मी पुत्र रामप्रसाद मीना निवासी बालाहेत थाना सपोटरा के कब्जे काश्त भूमि से कुल 619 किलो 320 ग्राम अवैध अफीम के हरे पौधे जप्त करने में सफलता हांसिल की है।
करौली में अवैध मादक पदार्थ (अफीम, स्मैक, गांजा, भांग,डोडा पोस्त चूर्ण) के उपयोग एवं परिवहन की शिकायते पुलिस को प्राप्त हो रही थी। कस्बा करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों में अवैध मादक पदार्थ का प्रचलन काफी बढ रहा है, इस नशे से युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है तथा युवा वर्ग में भी अवैध मादक पदार्थ की लत बढने लगी है जिससे युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक करौली सुमित मेहरडा के निर्देशन में नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु समस्त वृत्ताधिकारी थानाधिकारीगणों जिला साईबर सैल, जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये हैं ।
What's Your Reaction?






