करौली न्यूज । भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने सपोटरा क्षेत्र की मूलभूत सुविधा और भ्रष्ट सरपंचों की जांच को लेकर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को दिया ज्ञापन

Mar 18, 2024 - 20:30
 0
करौली न्यूज । भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने सपोटरा क्षेत्र की मूलभूत सुविधा और भ्रष्ट सरपंचों की जांच को लेकर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को दिया ज्ञापन
फोटों: जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन देते प्रताप पाकड़

करौली न्यूज। भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने सपोटरा क्षेत्र की मूलभूत सुविधा और भ्रष्ट सरपंचों की जांच को लेकर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन दिया है। प्रताप पाकड़ ने कांग्रेस कार्यकाल में विधानसभा सपोटरा में सरपंचों ने जो कार्य कराए गए थे उन कामों की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करवा करके जांच करवाने की मांग की है ।

 

भाजपा नेता प्रताप पाकड़ कोडयाई ने कहा कि जनता से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर आमजन ने वोट दिए थें, आम जनता के सरपंचों ने कोई काम नहीं किया और फर्जी तरीके से सरपंचों ने ठेकेदार ने गौरव एंटरप्राइजेज के द्वारा सीमेंट और सरपंचों के कामों का भुगतान कर दिया गया है । गौरव एंटरप्राइजेज फर्म की उच्च स्तरीय कमेटी गठित करके जांच करवाने की भी मांग की है ।

प्रताप पाकड़ ने कांग्रेस सरकार में राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए उन मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की है । मौना सैनी हत्याकांड मंडरायल, हाड़ौती मस्तराम हत्याकांड, श्यामपुर विजय सिंह गुर्जर हत्याकांड जैसे संगीन मामलों की भी जांच करवाने की मांग की है । प्रताप पाकड़ ने कहा कि " लोकसभा चुनाव से पहले सरपंचों की जांच और गौरव इंटरप्राइजेज की जांच नहीं करवाई गई तो मैं भूख हड़ताल आमरण अनशन पर बैठूंगा जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की एवं प्रशासन की होगी " इन सभी मामलों को लेकर के प्रताप पाकड़ ने जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन दिया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz