Karauli News - सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ एबीवीपी ने किया हल्लाबोल आंदोलन

ABVP Karauli । कोटा विश्वविद्यालय के द्वारा हाल ही में जारी यूजी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम सहित अन्य सेमेस्टर परिणाम में कथित रूप से गड़बड़ी का आरोप के साथ ही सेमस्टर परीक्षा फीस कम करने के विरोध करते हुए एबीवीपी के छात्र- छात्राओं ने कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्य एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ।

Feb 4, 2025 - 09:27
 0
Karauli News - सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ एबीवीपी ने किया हल्लाबोल आंदोलन

करौली । कोटा विश्वविद्यालय के द्वारा हाल ही में जारी यूजी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम सहित अन्य सेमेस्टर परिणाम में कथित रूप से गड़बड़ी का आरोप के साथ ही सेमस्टर परीक्षा फीस कम करने के विरोध करते हुए एबीवीपी के छात्र- छात्राओं ने कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्य एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है l

ज्ञापन में एबीवीपी जिला संयोजक योगेंद्र डागुर ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय की ओर से हाल ही में जारी किए गए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की गड़बड़ी सामने आई है कोटा महाविद्यालय ने परिणाम में महाविद्यालय की सभी छात्र / छात्राओं की बैक लगा दी है साथ ही प्रांत कार्यकारणी सदस्य प्रियांशु राजपूत ने कहा कि प्रथम वर्ष मे दो सेमस्टर परीक्षा आयोजित कराई जाती हैं जिसकी परीक्षा फीस लगभग तीन- तीन हजार होती है लेकिन पहले एक वर्ष की फीस मात्र तीन हजार के लगभग रहती थी l जिससे अब गरीब बच्चो / कमजोर वर्ग को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है l

इकाई अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक कलेंडर जारी हो जिससे विधार्थियो को समस्या का सामना कम से कम करना पढ़े l साथ ही डागुर ने बताया कि इस परिणाम मे जिले के अधिकतर छात्र छात्राओं की बैक या फैल कर दिया है l ज्ञापन देने के दौरान विभाग संगठन मंत्री अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ, दीपक गुर्जर,गजेंद्र, जय वर्धन, मुस्कान, अनन्या, ऋषिका, राजेंद्र सैनी, मोनू सैनी सहित अनेक छात्र छात्राएं शामिल रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz