करौली विधायक ने शेरपुर में 33 केवी सबस्टेशन का किया उद्घाटन
अंबेडकर सामुदायिक भवन का भी किया लोकार्पण, जिकड़ी दंगल में भी हुए शामिल
करौली: डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष और करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने रविवार दोपहर करौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर में 33 केवी जीएसएस और अंबेडकर सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान एक दिवसीय जिकड़ी दंगल में भी शिरकत की विधायक ने कहा कि करौली विधानसभा में हर क्षेत्र में सर्व समाज हित में विकास कार्य किए गए हैं उन्होंने कहा कि हमेशा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य, बिजली, पानी, स्कूल क्रमोन्नत, सड़क निर्माण सहित विभिन्न कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया है। ग्राम पंचायत शेरपुर में पीएचसी को क्रमोन्नत कर सीएचसी किया गया। उप तहसील कार्यालय खुलवाया और अब 33 केवी जीएसएस बनने से इस क्षेत्र के सभी लोगों को सुचारु रुप से बिजली सप्लाई मिलेगी। ग्राम शेरपुर पहुंचने पर विधायक लाखन सिंह कटकड़ का सर्व समाज शेरपुर की ओर से माला व साफा पहनाकर और आतिशबाजी से स्वागत किया।
इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख लोगों सहित शेरपुर सरपंच लाखन सिंह जाटव,पंचायत समिति सदस्य रामनिवास जाट, भूदेव डागुर, भरत पहलवान, मनोज डागुर, करौली अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा, एईएन सीताराम मीणा, सूरौठ थानाधिकारी कैलाश चंद बैरवा,कामराज, रतिराम जाट, परसराम जाट, टीकम, राम प्रकाश, अमित पटवारी, सहित ग्राम पंचायत शेरपुर, चिनायटा, रारा सायपुर, खरेटा, जगर,खीप का पुरा क्षेत्र के प्रमुख लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?