करौली जिला प्रशासन की अपील बस एवं ट्रक एसोसिएशन हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटे
करौली, 3 जनवरी। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बस, ट्रक एवं टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व चालक परिचालकों से बात कर हिट एंड रन कानून के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हिट एंड रन कानून अभी लागू नही किया गया है।उन्होने कानून को लेकर फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी एवं हडताल समाप्त कर कार्य पर लौटने की अपील की।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रतिनिधियों के साथ बैठक को संबोधित किया । कलेक्टर ने वर्तमान मे भारत सरकार के द्वारा कानून को होल्ड किये जाने तथां वर्तमान में लिए गए निर्णय के बारे में बताया। इस संबंध मे उन्होने कहा कि भविष्य मे लागू करने से पहले ड्राईवरों व उनके प्रतिनिधियों से भारत सरकार के द्वारा चर्चा की जायेगी। इसलिये सभी ट्रासपोर्ट यूनियन सदस्य किसी भी प्रकार की भ्रांति व गलतफहमी मे नही आये एवं आमजन को होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए हडताल का निर्णय नही ले। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा जनता की मांग पर कानून बनाये जाते है जिससे कि आगामी समय मे देशभर मे दुर्घटनाओं मे कमी लाई जा सके। अतः सभी ड्राईवरों को समझाये कि अभी कानून लागू नही हुआ है इसलिये आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए व हडताल समाप्त करते हुए अपने कार्याे पर लौटे। इस अवसर पर निजी बस यूनियन के अध्यक्ष मोहन गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है चालक व परिचालकों से वार्ता कर हडताल समाप्त की जायेगी। इसके अलावा जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले मे वाहनों को सुचारू रूप से संचालन हो गया है गुरूवार से पूर्ण रूप से संचालन जारी रहेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर निशु कुमार अग्निहोत्री, जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष रामसिंह सहित बस, ट्रक एवं टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






