जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित
करौली, 6 सितम्बर। जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह बुधवार को मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर अंकित कुमार, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषभ मंडल व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार गुप्ता ने सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय करौली के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिला खेल अधिकारी रमेश चंद्र गुप्ता, खेल प्रभारी कन्हैयालाल शर्मा व समन्वयक मुरारी लाल शाक्यवार ने अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
समापन समारोह पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला स्तर पर विजेता रहे समस्त खिलाड़ियों को मेडल पहना कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि ओलंपिक खेलों का आयोजन एक अभिनव नवाचार है जिसमें ग्रामीण एवं शहरी छोटे से बड़ी उम्र के महिला पुरुषों को एक साथ मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि खेल में हार या जीत से अधिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी का प्रदर्शन होता है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर करौली जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं व्यक्त की।इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रजनी गोयल, महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य मिथिलेश शर्मा, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मीणा, राजेंद्र दीवान, अमित कुमार शर्मा, फजले मोहम्मद ,गोकुल मीणा, महेंद्र कुमार गौतम,शिवेन्द्र दुबे,जुगल किशोर शर्मा एवं टीम प्रभारी शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।
विजेता रही महिला व पुरूषों की टीम खेंलेगी राज्य स्तर परः-
जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रही महिला वर्ग की टीमों मे सपोटरा से खो-खो, हिण्डौन से कब्डडी, रस्साकसी, टेनिसबॉल क्रिकेट, बॉलीवाल, करौली से फुटबॉल की टीमे राज्य स्तर पर खेंलेगी साथ ही कलस्टर 19 हिण्डौन से बास्केटबॉल, ऐथलेटिक्सि के अंतर्गत कलस्टर 26 हिण्डौन से 100 मीटर की दौड मे विट्टु कुमारी, कलस्टर 19 हिण्डौन से 200 मीटर की दौड मे आदित्या व क्लस्टर 55 करौली से 400 मीटर की दौड मे कृष्णा जादौन राज्य स्तर पर खेंलेगी। इसके अलावा पुरूष वर्ग की टीमों मे श्रीमहावीर जी से शूटिंगबॉल, फुटवॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, हिण्डौन से कब्बडी, करौली से बॉलीवॉल, क्लस्टर 64 करौली से बास्केटबॉल, ऐथलेटिक्स के अंतर्गत क्लस्टर 55 करौली से 100 मीटर की दौड मे निशांत शर्मा, क्लस्टर 19 हिण्डौन से 200 मीटर की दौड मे वीर सिंह व 400 मीटर की दौड मे संजय राज्य स्तर पर खेंलेगे।
What's Your Reaction?