करौली : विश्व आदिवासी दिवस पर वृक्षारोपण, भामाशाह सम्मान व दो दिवसीय कन्हैया व सुड्डा गायन
Karauli News : राजस्थान आदिवासी मीना महासभा के तत्वाधान में ससेडी मोड़ मण्डरायल रोड़ करौली में संस्थान के परिसर में विश्व आदिवासी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
करौली। राजस्थान आदिवासी मीना महासभा के तत्वाधान में ससेडी मोड़ मण्डरायल रोड़ करौली में संस्थान के परिसर में विश्व आदिवासी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए युवाओं की टीम विभिन्न गांवों में जाकर पधारने हेतु आमंत्रित कर रही है ।
मीडिया प्रभारी राजकुमार नारोली ने बताया कि दो दिवसीय समारोह 8 अगस्त सुबह आठ बजे से 9 अगस्त शाम 6 बजे तक रहेगा। जिसमें आदिवासी दिवस सम्मान, भामाशाहों का सम्मान, मीना संस्कृति का प्रतीक सुड्डा गायन पुरूष व कन्हैया गायन रखा गया है। जिसमें कन्हैया गायन पहाड़ी गांव की पार्टी, सुड्डा गायक पार्टी डा.भरत एण्ड पार्टी कालाखाना,पन्नू सिंह गुरदह, खुशीराम एण्ड पार्टी मण्डावरा भाग लेंगी। समारोह में एसटी, एससी समाज के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
What's Your Reaction?