करौली : पोखर थी टूटने की कगार पर, ग्रामीणों ने ध्यान दिया और टूटने से बचाया

Karauli News: आज सुबह बारिश के चलते पानबाई का पुरा ( गुरदह ) स्तिथ पोखर की पक्की बाउंड्री गिरने की वजह से वहा की मिट्टी कटने लगी जिससे एकदम निचले हिस्से के घरों में भय फैल गया लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते उनकी मेहनत से और पानी के बहाव को जेसीबी की मदद से अधिक किया गया ।

Aug 12, 2024 - 15:50
Aug 12, 2024 - 15:51
 0
करौली : पोखर थी टूटने की कगार पर, ग्रामीणों ने ध्यान दिया और टूटने से बचाया
फोटो: पानी निकास को जगह बनाते ग्रामीण

करौली: मंडरायल के गांव गुरदह में भारी बारिश के चलते तालाब पोखर लबालब भरे हुए है । तालाब पोखर के लबालब भरने से इतने टूटने की आशंका भी ग्रामीणों में बनी हुई हैं। इनके नीचे जो लोग बसे हुए है उनमें भय का माहौल पसरा है । गुरदह में खेत पानी से भरे हुए है और पानी लगातार बह रहा है । 

आज सुबह बारिश के चलते पानबाई का पुरा ( गुरदह ) स्तिथ पोखर की पक्की बाउंड्री गिरने की वजह से वहा की मिट्टी कटने लगी जिससे एकदम निचले हिस्से के घरों में भय फैल गया लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते उनकी मेहनत से और पानी के बहाव को जेसीबी की मदद से अधिक किया गया । जिससे पोखर में अधिक पानी का भराव ना हो और संभावित घटना टल सकें । 

गुरदह के अन्य पोखर तालाबों पर जो पूरी तरह भरे हुए है उन पर सरपंच द्वारा निगरानी कर उनके पानी को निकलने के लिए भी रास्ता बनाया गया है । जिससे होने वाली संभावित घटनाओं से निजात मिल सकें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz