करौली : भामाशाह नरेश मीना ने छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए चांदी का सिक्का देकर किया सम्मानित

Karauli News : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाराम का पुरा, गुरदह में बीते सत्र 2023- 24 में कक्षा 10 एवं 12 में प्रथम तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को भामाशाह नरेश मीना, पान बाई का पुरा ने चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया ।

Aug 15, 2024 - 11:57
 0
करौली : भामाशाह नरेश मीना ने छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए चांदी का सिक्का देकर किया सम्मानित
फोटो: भामाशाह नरेश मीना ने छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए चांदी का सिक्का देकर किया सम्मानित

मंडरायल ( करौली ) । आज देश में 78वा स्वतंत्रता दिवस दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । मंडरायल तहसील के गांव गुरदह स्तिथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाराम पुरा में पिछले वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को भामाशाह नरेश मीना, पान बाई का पुरा द्वारा चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया । नरेश मीना हर वर्ष छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु छात्रों को चांदी का सिक्का प्रदान करते है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Senior Journalist And Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.