करौली : हत्या के मामले में फरार 40 हजार का इनामी बदमाश योगेंद्र गुर्जर गिरफ्तार, देहरादून से किया गिरफ्तार

Jun 23, 2024 - 22:16
 0
करौली : हत्या के मामले में फरार 40 हजार का इनामी बदमाश योगेंद्र गुर्जर गिरफ्तार, देहरादून से किया गिरफ्तार
करौली : हत्या के मामले में फरार 40 हजार का इनामी बदमाश योगेंद्र गुर्जर गिरफ्तार

हिण्डौन सिटी ( करौली ) । पुलिस अधीक्षक करौली के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । तीन माह पहले अज्ञात स्थान पर युवक दौलत सिंह के मामले में फरार चल रहे योगेंद्र गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । हत्या के मामले में फरार योगेंद्र गुर्जर को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है । आरोपी को पकड़ने के लिए कांस्टेबल निरंजन एक मंजिल से कूद गया था । 

लगभग तीन माह बयान के पीलूपुरा के समीप युवक को किया था अगवा और अगवा करने के बाद अज्ञात स्थान पर युवक दौलत सिंह की थी हत्या । हत्या करने के बाद युवक के शव को हिंडौन के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप पटक दिया गया था । मामले को लेकर गुर्जर समाज ने करौली हिंडौन मार्ग को जाम किया था । नई मंडी थाना प्रभारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Senior Journalist And Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.