करौली : जिले के 1 लाख 7 हजार 182 लोगों को मिलेंगे आयुष्मान कार्डः-सीएमएचओं
करौली 12 मार्च। राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना-2011 जिले में 1 लाख 7 हजार 182 पात्र नागरिकों को चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड वितरण किए जाएंगे। इस कार्ड के अंतर्गत योजना के तहत अधिकृत सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निरूशुल्क उपचार करवा सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि एसईसीसी-2011 के तहत जिले के 1 लाख 7 हजार 182 पात्र नागरिकों की ई-केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक करेंगे। राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ सभी पात्र परिवारों को मिले, इसके लिए विभाग की ओर से ई-केवाईसी का कार्य लगातार किया जा रहा है, वही अब कार्ड वितरण का कार्य किया जाएगा और सोमवार को कार्ड प्राप्त होने के बाद वितरण में बरती जाने वाली सावधानी व की जाने वाली गतिविधियों के बारे में समस्त ब्लॉक व फील्ड स्तरीय कार्मिकों दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । उन्होने बताया कि प्रिन्टेड आयुष्मान कार्ड निदेशालय से जिला मुख्यालय और यहां से खण्ड स्तर पर भिजवाने के बाद खण्ड से ग्राम पंचायत स्तर तक वितरण हेतु पहुंचेंगे और पात्र परिवारों को विभागीय कार्मिक पीएमजेवाई मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण करते हुए कार्ड वितरण करेंगे। अभी तक खण्ड हिंडौन के लिए 23576 कार्ड, खण्ड करौली के लिए 22639 कार्ड, खण्ड मंडरायल के लिए 3847 कार्ड, खण्ड मासलपुर के लिए 10383 कार्ड, खण्ड सपोटरा के लिए 20430 कार्ड, खण्ड श्री महावीर जी के लिए 8424 कार्ड एवं सूरौठ के लिए 17883 कार्ड प्राप्त हुए हैं, जिन्हें संबंधित केंद्रों तक वितरण कर दिए गए हैं।
What's Your Reaction?