करौली - ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर 5 फरवरी से, कृषक आईडी प्रदान की जाएगी

Farmer Registry । एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले में 5 फरवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाये जायेंगे।

Feb 3, 2025 - 22:23
Feb 3, 2025 - 22:24
 0
करौली - ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर 5 फरवरी से, कृषक आईडी प्रदान की जाएगी
Rajasthan Farmer Ragistry

करौली । जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले में 5 फरवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाये जायेंगे। प्रथम चरण में विभिन्न तहसीलों में शिविर आयोजित किये जाएंगे तहसील करौली की ग्राम पंचायत राजौर, मासलपुर की डुकावली, सपोटरा की चौडागांव, मंडरायल की दरगंवा, हिण्डौन की महूखास, सूरौठ की जटवाडा, श्रीमहावीर जी की नगला मीना, टोडाभीम की माचडी, नादौती की नादौती एवं बालघाट की रानौली पंचायत में शिविरों का आयोजन 5 फरवरी से 7 फरवरी तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार किया जाएगा। वहीं प्रत्येक किसान को 11 डिजिट की आधार से लिंक्ड एक विशिष्ट कृषक आईडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषक पंजीयन का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इन शिविरों में उक्त आईडी हेतु पंजीकरण के लिए किसानों को आधार कार्ड, जमाबंदी, आधार कार्ड से जुडा हुआ मोबाईल नम्बर साथ लेकर आना आवश्यक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz