करौली - गांव गुरदह में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती

Ambedkar Jayanti 2025 । लांगरा थाना के गांव गुरदह ( जाटव बस्ती ) में डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई । डॉ भीमराव अंबेडकर युवा समिति, गुरदह के सानिध्य में गुरदह में दूसरी बार अंबेडकर जयंती मनाई गई है । गुरदह जाटव बस्ती के युवाओं ने मिलकर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम को मनाया ।

Apr 14, 2025 - 14:50
 0
करौली - गांव गुरदह में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती

करौली । लांगरा थाना के गांव गुरदह ( जाटव बस्ती ) में डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई । डॉ भीमराव अंबेडकर युवा समिति, गुरदह के सानिध्य में गुरदह में दूसरी बार अंबेडकर जयंती मनाई गई है । गुरदह जाटव बस्ती के युवाओं ने मिलकर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम को मनाया । कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को और शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में नरसी मीणा ( अध्यापक ) ने शिक्षा के महत्त्व का मूल्य बताते हुए कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए । पुरुष महिलाएं बच्चे और युवाओं ने मिलकर जयंती को मिलकर मनाया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz