कालीबाई भील एवं देवनारायण योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटियों का हुआ वितरण

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने 229 छात्राओं को स्कूटियों की सौंपी चाबियां स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओं में बढेगा आत्मविश्वास - डॉ. गर्ग

Sep 30, 2023 - 09:40
Sep 30, 2023 - 14:52
 0
कालीबाई भील एवं देवनारायण योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटियों का हुआ वितरण

भरतपुर: तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को कालीबाई भील एवं देवनारायण योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 की 229 मेधावी छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमति मधु शर्मा ने की।

मेधावी छात्राओं को स्कूटी चाबी सौंपने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये डॉ. गर्ग ने छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि वे और अधिक मेहनत व विश्वास के साथ अध्ययन कर आगे बढें तथा देश व समाज के विकास में भागीदार बनें । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये निरन्तर कार्य कर रही है जिसके लिये अनेक कल्याणकारी योजनाओें का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में राज्य सरकार 1.5 करोड छात्राओं व महिलाओं को स्मार्ट फोन दे रही है जिसके प्रथम चरण 40 लाख को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। स्मार्ट फोन के माध्यम से महिलाऐं अथवा छात्राऐं अपने ज्ञान में अभिवृद्वि कर सकती हैं जो उनके विकास में सहायक होता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने राजीव गॉधी विदेशी शिक्षा छात्रवृति योजना शुरू की है जिसके तहत दुनियां की ख्याति प्राप्त विष्वविद्यालयों प्रवेष प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क अध्ययन , छात्रावास ,भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

डॉ. गर्ग ने भरतपुर में कराये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुये बताया कि भरतपुर एजूकेशन हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत 12 शैक्षणिक संस्थान स्वीकृत कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सैक्टर - 13 में 5 करोड की लागत से 50 बैड का आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनाया जायेगा जिसमें आयुर्वेदिक के साथ साथ अन्य आयुष विधियों द्वारा भी इलाज किया जायेगा। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें और अभिभावक भी छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलायें। उन्होंने विष्वास दिलाया कि महाविद्यालय में अगले शिक्षा सत्र में विज्ञान एवं भूगोल स्नात्कोत्तर की कक्षाऐं भी प्रारम्भ करवा दी जायेंगी और भरतपुर में विश्वविद्यालय भी खुलवाने का प्रयास किया जायेगा।

समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमति मधु शर्मा ने महाविद्यालय में भूगोल व राजनीति विज्ञान विषय खोलने तथा शारीरिक शिक्षक का पद भरने की मांग की तथा स्कूटी वितरण प्रभारी श्रीमति साधना शर्मा ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम डॉ. शिल्पीदीप माथुर, लालशंकर गयावाल, दीनदयाल जाटव, कौशल फौजदार , अभिषेक तिवारी, डॉ. लोकपाल सहित महाविद्यालय की व्याख्याता, छात्राऐं एवं अभिभावक उपस्थित थे संचालन सीताराम लहरी ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow