KKR vs RCB : RCB ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, 175 का KKR ने दिया था लक्ष्य
KKR vs RCB Highlights (कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) IPL 2025 Today Match: इस मैच में RCB की टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में आरसीबी की टीम 175 रन का पीछा कर रही थी और उसने 16.2 ओवर्स में ही मैच खत्म कर दिया।

KKR vs RCB IPL 2025 : आईपीएल 2025 का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bangalore) के मैच के साथ हुआ । इस मैच में आरसीबी की टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में आरसीबी की टीम 175 रन का पीछा कर रही थी और उसने 16.2 ओवर्स में ही मैच खत्म कर दिया ।
Fifty No. 5️⃣6️⃣ for the King in IPL! ????
Take us to the finish line Virat. ????#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #KKRvRCB pic.twitter.com/VRY6JwXHyp — Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2025
मैच में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ( Rajat Patidar ) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया । जवाब में केकेआर ( KKR ) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया । इस टारगेट को आरसीबी की टीम ने सिर्फ 16.2 ओवर्स में पूरा कर लिया। विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे । उन्होंने 36 गेंद की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए ।
What's Your Reaction?






