KKR vs LSG Kaun Jitega Match : कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज लीग का 21वां मुकाबला

Indian Premier League के 18वें सीजन में 21वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच में कोलकाता के Eden Gardens Stadium में खेला जाएगा ।

Apr 8, 2025 - 06:48
Apr 8, 2025 - 06:50
 0
KKR vs LSG Kaun Jitega Match : कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज लीग का 21वां मुकाबला
Kolkata Knight Riders vs Lucknow super giants IPL 2025 Match

KKR vs LSG Koun Jitega Match - इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 21वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा । मैच दोपहर 3:30 PM पर शुरू होगा । इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक दो मैचों में जीत, जबकि दो मैचों में हार का सामना किया है। पिछले मैच में हैदराबाद की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ( केकेआर ) ने 80 रन से हराया था और अब कॉन्फिडेंस के साथ अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) को हराने के इरादे से उतरेगी ।

ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना दो बार हो चुका है। जहां दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। अब दोनों टीमें एक बार फिर ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी । कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच काली मिट्टी से बनी है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 टीम - 

Kolkata Knight Riders Playing 11 ( कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 टीम ) -

  1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 
  2. सुनील नरेन,
  3. अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 
  4. अंगकृष रघुवंशी,
  5. वेंकटेश अय्यर, 
  6. रिंकू सिंह,
  7. आंद्रे रसेल, 
  8. मोइन अली, 
  9. रमनदीप सिंह, 
  10. हर्षित राणा, 
  11. वरुण चक्रवर्ती

Lucknow Super Giants Playing 11 Team ( लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11 टीम ) : 

  1. मिचेल स्टार्क, 
  2. एडेन मार्करम, 
  3. निकोलस पूरन, 
  4. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 
  5. आयुष बडोनी, 
  6. डेविड मिलर, 
  7. अब्दुल समद, 
  8. शार्दुल ठाकुर, 
  9. आकाश दीप, 
  10. आवेश खान, 
  11. दिग्वेश राठी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow