Jodhpur Rape Case: अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले मांग पत्र
जोधपुर: अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले महेंद्र नागोरी प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में आज दिनांक 17.07.2023, सोमवार को हज़ारों अम्बेडकरवादियों और भीम अनुयायियों ने जिला कलेक्ट्रेट मेन गेट जोधपुर में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉ . हिमांशु गुप्ता, जिला कलेक्टर, जोधपुर को माननीय मुख्यमंत्री , राजस्थान सरकार, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय राष्ट्रपति, भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर 15 जुलाई 2023 रात को नाबालिग दलित लड़की को हाॅकी मैदान, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में सामंतवादी गुंडों द्वारा हैवानियत और दरिदंगी की पराकाष्ठा की हदें पार कर गैंगरेप द्वारा जोधपुर जैसे शांत शहर को कलंकित किया। जिससे मानवता को शर्मशार कर शहर पर बदनुमा दाग लगा दिया । अखिल भारतीय परिसंघ ने सरकार से मांग कि -
01. पीड़ित नाबालिग दलित लड़की एवं परिवार को पुलिस सुरक्षा एवं सरंक्षण प्रदान किया जाए ।
02. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत दोषियों की सम्पत्ति पर बुलडोजर चला कर पीड़िता के नाम की जाए ।
03. एक्ट्रोसिटी एक्ट एवं पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोषियों को फांसी दी जाए।
04. मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ के सुपरविजन में चलाकर त्वरित चालान पेश किया जाए ।
05. पीडिता को 01 करोड़ आर्थिक सहायता एवं आवास दिया जाए ।
06. पीड़िता को स्थाई सरकारी नौकरी दी जाए।
इस बर्बर घटना की कड़े शब्दों में भत्सर्ना करते हुए पीड़ित नाबालिग दलित लड़की को न्याय एवं दोषियों को कड़ी सजा दी जाए अन्यथा तमाम अम्बेडकरवादी संगठन न्याय प्राप्ति के राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
अखिल भारतीय परिसंघ के प्रतिनिधि मंडल में महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष, शांति चौहान, प्रदेश महासचिव, संतोष बढारिया, जिलाध्यक्ष, दिनेश सिंघारिया, महासचिव, ओमप्रकाश मेघवाल पूंजला, डॉ . सुरेश खटनावलिया, संतोष जयपाल, किरण आर्य, विनय आर्य, लीला मेघवाल, सम्पत चौहान , पुखराज फुलवारिया, शंकर नवल, सुरेश नागोरा, नैनाराम खामियादा, दलपत बौद्ध, विक्रम जटिया, जयप्रकाश नारायण, ओ. पी. नवल, चेतन प्रकाश नवल, बाबुलाल मौसलपुरी, डी. के. मेघवाल, आनंदपाल चौहान, जग्गू बारुपाल, लक्ष्मण परिहार, लालाराम जेलिया, जयनारायण मेघवाल, लक्ष्मण सिंघारिया, धन्नाराम जोगावत इत्यादि प्रबुद्धजनों ने अपना क्रांतिकारी उद्बोधन देते हुए शिरकत की ।
What's Your Reaction?