जिले में आपदा से बचाव के संबंध में ADM द्वारा चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान
करौली: मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार के निर्देशानुसार जिले में आपदा से बचाव के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सिविल डिफेंस इंचार्ज क्षत्रपाल सिंह के नेतृत्व में जलभराव क्षेत्र विद्यालयों नदियों के समीप गांव व बस्तियों में रहने वाली आबादी को जागरूक किया गया सिविल डिफेंस इंचार्ज क्षत्रपाल सिंह ने बताया कि जिले में तैनात सिविल डिफेंस टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माँची जाकर व्यक्तियों वा बच्चों को जागरूकता अभियान के तहत जलभराव की स्थिति एवं किसी व्यक्ति के पानी में डूब जाने के समय किस प्रकार अपने आप को बचाया जा सकता है तथा किसी भी डूबे हुए व्यक्ति को इंप्रोमाइज मेथड की सहायता से किस प्रकार उसकी जान बचाई जा सकती है जिसमें रस्सी, बोतल आदि का प्रयोग करना वह जिले के किसी भी क्षेत्र में आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार की घटना होने पर दूरभाष नंबर 07464-251335 सूचना दे सकते हैं।
इस मौके पर 7 सदस्य सिविल डिफेंस मौजूद रहे जिसमें लोकेंद्र,रवि, तरुण, भूपेंद्र, पवन, मनीष, पुष्पेंद्र मौजूद रहे।
What's Your Reaction?