जिला न्यायाधीश द्वारा विधिक सेवा प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

Sep 18, 2024 - 19:09
Sep 18, 2024 - 19:09
 0
जिला न्यायाधीश द्वारा विधिक सेवा प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस-2024 के अवसर पर आज दिनांक 18 सितंबर, 2024 को विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एकट बोधग्राम द्वारा संचालित निःशब्द मूक बधिर विद्यालय, करौली में माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष माधवी दिनकर, सचिव ममता चौधरी द्वारा फीता काटकर व सरस्वती माता के चित्रपट्ट पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं राष्ट्रगान के साथ विधिक सेवा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। 

 इस अवसर पर माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष माधवी दिनकर ने उपस्थित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखती है, खेल को खेल की भावना से खेला जाए। खेल प्रतियोगिता हमारे लक्ष्य व हमारी खेल की भावना को जागृत करने के लिए है। जो भी प्रतिभागी खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, वे अपने आप में ही एक विजेता हैं। 

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अति. जिला एवं सेशन न्यायाधीश ममता चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के विशेष योग्यजन विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सचिव ममता चौधरी ने एकट बोधग्राम द्वारा संचालित विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर थानाधिकारी चंचल शर्मा ने भी बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु शारीरिक शिक्षक फजले मोहम्मद, वेदरत्न जैमिनी, महेंद्र गौतम, नीरज कुमार मीना, शिवलाल मीना, सुनिता मीना, भानू शर्मा, कैलाश जाट एवं एकट बोधग्राम के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।

आज दिनांक 18 सितंबर, 2024 को निःशब्द मूक बधिर विद्यालय परिसर बंसी का बाग, करौली में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर पिंकी, दूसरे स्थान पर तराना एवं तीसरे स्थान पर कृष्णा रही तथा छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर जयपाल, दूसरे स्थान पर सुधीर एवं तीसरे स्थान पर गोलू रहे। अंत में एकट बोधग्राम के कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का विद्यालय में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Deepak Jatav Deepak Jatav A Journalist And District Bureo Chief Karauli Mission Ki Awaaz