Bharatpur: जिला जाटव महासभा का नागरिक सम्मान समारोह आयोजित
छात्रावास निर्माण को 1000/वर्गमीटर भूमि आवंटन से मंत्री जाटव और डा गर्ग जताया आभार
भरतपुर: राजस्थान सरकार द्वारा जिला जाटव महासभा की मांग पर जाटव छात्रावास के लिए 1000 वर्ग मीटर जमीन नगर सुधार न्यास की स्कीम नं. 13 में रियायती दर पर आवंटन कराने पर केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव, स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री डा० सुभाष गर्ग का नागरिक अभिनन्दन जिला जाटव महासभा भरतपुर द्वारा बाबा मैरिज होम भरतपुर में किया गया, जिसमें जाटव समाज के जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव एवं स्थानीय विधायक डा० सुभाष गर्ग थे एवं अध्यक्षता जिला जाटव महासभा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम अतर सिंह जाटव, एसई अशोक अम्बेश, रिटा, चीफ इंजीनियर कुंदनलाल, महापौर अभिजीत कुमार, प्रधानाध्यापक हरदेव सिंह, विजय सिंह जाटव तथा अम्बेडकर महासभा दिल्ली के अध्यक्ष धारासिंह,पंचायत समिति सदस्य बृजेन्द्र सिंह उर्फ बंटी,लोकसभा के प्रत्याशी रहे डा० सुरेश यादव थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता डा० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का जिला जाटव महासभा की तरफ से माला फेंटा पहनाकर तथा बाबा साहब अम्बेडकर का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया तथा मुख्यमंत्री के नाम जाटव विकास बोर्ड गठन करने का ज्ञापन समाज की तरफ से देकर मांग की कि विधानसभा चुनाव से पहले नहीं हुआ तो उसका खामियाजा भुगतने के लिए सरकार तैयार रहे। क्योंकि जाटव समाज आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ है। इस अवसर पर भरतपुर जिले के तमाम सरपंचगण, जिनमें मुख्य रूप से पोप सिंह सरपंच, बीरवल सरपंच, पप्पू सरपंच, बद्री सरपंच, सोहनलाल सरपंच, देशराज सरपंच, भगवान सिंह सरपंच, शेरसिंह सरपंच एवं नगर निगम के पार्षद सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, भगवान सिंह पार्षद,ओमप्रकाश कँरो आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने राजस्थान सरकार द्वारा जिला जाटव महासभा की मांग पर 1000 वर्गमीटर जमीन आवंटित की है तथा आगे भी जाटव समाज के लिए उनकी मांग पर कार्यवाही की जाती रहेगी। छात्रावास निर्माण के लिए जो भी आयेगी उसमें मैं पूरी मदद करूंगा। जाटव समाज के उत्थान, सामाजिक आर्थिक विकास के लिए राजस्थान सरकार प्रयासरत है। समाज के उत्थान के लिए जितना भी मुझसे होगा, मैं हरसंभव मदद करता रहूंगा। डा० सुभाष गर्ग ने कहा कि मैं जाटव समाज के साथ हूँ। मेरे दरवाजे हमेशा जाटव समाज के लिए खुले हैं, मैं जाटव समाज के बगैर विधायक नहीं बन सकता, जाटव समाज का बहुत बड़ा एहसान मेरे ऊपर है, जिसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। आने वाले समय में भी जाटव समाज की समस्याओं का निस्तारण कराने का हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि मेरा छात्रावास निर्माण सहयोग राशि में शिला लेख में प्रथम स्थान पर मेरा नाम अंकित होगा यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश आठिया, उमेश चंद जाटव, महेश बराखुर, हरिसिंह गादौली, हीरादास थानेदार, पूरन सिंह सूबेदार,पूरन सिंह खरैरी, पुरूषोत्तम मास्टर, धर्म सिंह माढौनी,पत्रकार श्याम सुन्दर बर्मन,हंसराज तेनगुरिया, धर्म सिंह फौजी, विनोद मेडीकल, रॉकी जाटव, लक्ष्मण सिंह अध्यापक, केशव दीनदयाल नगर, रामदयाल एमटीओ, शिवचरन मधुकर, मुकेश पिप्पल, विनोद अध्यापक आदि मौजूद रहे। संचालन दिनेश आठिया एवं विजय सिंह जाटव के द्वारा किया गया तथा आभार महामंत्री महेश बराखुर के द्वारा व्यक्त किया गया।उनकी मांग पर कार्यवाही की जाती रहेगी। छात्रावास निर्माण के लिए जो भी आयेगी उसमें मैं पूरी मदद करूंगा। जाटव समाज के उत्थान, सामाजिक आर्थिक विकास के लिए राजस्थान सरकार प्रयासरत है। समाज के उत्थान के लिए जितना भी मुझसे होगा, मैं हरसंभव मदद करता रहूंगा। डा० सुभाष गर्ग ने कहा कि मैं जाटव समाज के साथ हूँ। मेरे दरवाजे हमेशा जाटव समाज के लिए खुले हैं, मैं जाटव समाज के बगैर विधायक नहीं बन सकता, जाटव समाज का बहुत बड़ा एहसान मेरे ऊपर है, जिसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। आने वाले समय में भी जाटव समाज की समस्याओं का निस्तारण कराने का हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश आठिया, उमेश चंद जाटव, महेश बराखुर, हरिसिंह गादौली, हीरादास थानेदार, पूरन सिंह सूबेदार, पूरन सिंह खरैरी, पुरूषोत्तम मास्टर, करन सिंह माढौनी, हंसराज तेनगुरिया, धर्म सिंह फौजी, विनोद मेडीकल, रॉकी जाटव, लक्ष्मण सिंह अध्यापक, केशव दीनदयाल नगर, रामदयाल पूर्व एमटीओ, शिवचरन मधुकर, मुकेश पिपल,विनोद अध्यापक आदि मौजूद रहे। संचालन दिनेश आठिया एवं विजय सिंह जाटव के द्वारा किया गया तथा आभार महामंत्री महेश बराखुर के द्वारा व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?