जिला जेल मे हुआ सत्संग संत रामपालजी महाराज ने कैदियों को दी अपराध मुक्त जीवन जीने की राह

Oct 2, 2023 - 18:44
Oct 2, 2023 - 18:45
 0
जिला जेल मे हुआ सत्संग संत रामपालजी महाराज ने कैदियों को दी अपराध मुक्त जीवन जीने की राह

करौली: जेल में बंद कैदियों को समाज की मुख्य धारा से पुनः जोड़ने के लिए अध्यात्मिक सत्संग का आयोजन जिला कारागृह करौली में किया गया, संत रामपाल जी महाराज ने सत्सगं के माध्यम से बताया समाज में कुंठित हो चुके बंदियों में कबीर साहेब जी के तत्वज्ञान से उनमें निश्चित ही बदलाव आ सकता है, श्रीमद भगवत गीता जी में भी बताया गया है कि इंसान कितना भी राक्षस प्रति का क्यों ना हो अगर उसमें परमात्मा के प्रति श्रद्धा है तो वह भक्त कहलाने लायक है, भारतवर्ष की जेलों में आध्यात्मिक जागृति हेतु सत्संग का आयोजन किया जाता है और सत्संग के बाद कारागृह के सभी स्टाफ और कारागृह में बंद कैदियों को पुस्तक जीने की राह , हिन्दू धर्म महान, और धरती ऊपर स्वर्ग निशुल्क प्रदान की गई ताकि निर्मल समाज बन सके वर्तमान में एकमात्र संत रामपाल जी महाराज जी के तत्व ज्ञान से समाज के अंदर व्यापक रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचारी, नशे व दहेज जैसी सामाजिक कुरीति से बचकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुड़ रहे हैं और सत भक्ति करके अपना मानव जीवन सफल बना रहे हैं जिला कारागृह करौली के जेलर रामकिशन मीणा ने कार्यक्रम में संत रामपाल जी महाराज जी का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Deepak Jatav Deepak Jatav A Journalist And District Bureo Chief Karauli Mission Ki Awaaz