जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया कामां व पहाड़ी का दौरा

Aug 5, 2023 - 06:37
Aug 5, 2023 - 06:41
 0
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया कामां व पहाड़ी का दौरा

बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ की बैठक

- हरियाणा के समीपवर्ती तहसीलों में शांति व सौहार्द का माहौल कायम

- नूंह की घटना का प्रभाव भरतपुर में नहीं - डीएम

- आमजन ने पुलिस व प्रशासन में दिखाया विश्वाश - एसपी

भरतपुर:  जिला कलक्टर लोकबंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने हरियाणा राज्य के नूंह मेवात जिले में घटनाक्रम को दृष्टिगत रखते हुए नूंह मेवात के समीपवर्ती जिले की तहसील कामां, पहाडी एवं जुरहरा व गोपालगढ में शान्ति बनाये रखने के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति का शुक्रवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मत सिंह व उपाधीक्षक प्रदीप यादव, एसडीएम कामां दिनेश शर्मा एवं एसडीएम पहाड़ी सुनीता यादव भी साथ रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने हरियाणा के सीमावर्ती महत्वपूर्ण बॉर्डर पॉइन्टों का निरीक्षण कर पुलिस जाप्ते का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि हरियाणा के समीपवर्ती भरतपुर जिले के क्षेत्रों में शांति व सौहार्द का माहौल कायम है, नूहं में हुई घटना का प्रभाव यहां नहीं हुआ है, सभी समुदायों में आपसी सौहार्द बना हुआ है।

जिला कलक्टर लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक ने कामां में पुलिस अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर भौगोलिक स्थिति को जाना तथा हालात का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, इसके पश्चात कामां में हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण कर पुलिस जाब्ते का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने आमजन से सौहार्द एवं शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील करते हुए बताया की क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए कामां व पहाडी तहसील में धारा 144 लागू है, वहीं इंटरनेट से पाबंदी हटा ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन संयुक्त रूप से घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए हैं एवं समस्त समुदाय के लोगों से संपर्क बनाये हुए हैं। जिला कलक्टर ने इस दौरान आमजन की समस्या सुन एसडीएम कामां दिनेश शर्मा को निर्देशित किया कि ब्रज चौरासी कोस में जाने वाले पदयात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रयास किए जाएं, यात्रा सुगम बनाने के लिए उन्हें आवश्यक सुविधाऐं मुहैया कराई जायें एवं वर्षा के मौसम में जलभराव की समस्या के निराकरण के उचित उपाय सुनिश्चित करें।

इसके पश्चात जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने जुरहरा क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए ये सुनिश्चित करें कि फेक न्यूज व अफवाह के कारण क्षेत्र की कानून व्यवस्था न बिगडे। भ्रामक खबरों का प्रचार-प्रसार न करें व उनका खण्डन करें।

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त जाप्ता तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंसा का असर भरतपुर में न पड़े इसके लिए भरतपुर हरियाणा बॉर्डर पर फोर्स तैनात की गई है। हर आने जाने वाले वाहन को चेक किया जा रहा है। जिससे जिले में भारी संख्या में भीड़ प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि इंटरनेट से प्रतिबंध हटा लिया गया है लेकिन सभी जिम्मेदार व्यक्ति सोशल मीडिया पर निगरानी रखे, कुछ असामाजिक तत्व भ्रामक व गलत जानकारी साझा कर माहौल बिगाडने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में संदिग्ध घटना व व्यक्ति की जानकारी प्रशासन व पुलिस को मुहैया कराएं। पुलिस अधीक्षक ने अपील की कि अतिआवश्यक न होने पर समीपवर्ती अशांत क्षेत्र व उसके आस-पास की यात्रा न करें। इसके पश्चात जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने गोपालगढ में बैठक कर थानाधिकारी रामनरेश मीना से क्षेत्र की स्थिति व हालात पर रिपोर्ट प्राप्त की।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान पंचायत समिति पहाड़ी व जुरहरा में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, पत्रकारों एवं आमजन से मुलाकात कर शांति व सौहार्द को इसी तरह कायम रखने की अपील की, जिस पर जन प्रतिनिधियों व आमजन ने प्रशासन व पुलिस में विश्वाश जताते हुए जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सौहार्द व संवाद स्थापित करने की कार्यशैली की प्रशंसा की व विश्वाश दिलाया की क्षेत्र में इसी प्रकार शांति व सौहार्द का माहौल कायम रहेगा, आपसी भाईचारे की प्रथा को निभाते हुए समस्त समुदाय किसी प्रकार की अप्रिय घटना की तरफ नहीं जायेंगे। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने गोपालगढ़ थाने क्षेत्र का निरीक्षण कर थानाधिकारी रामनरेश मीना से स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय अधिकारीगण व पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow