दूदू कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर के खिलाफ लामबंद हुआ जाट समाज
दूदू कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर के खिलाफ लामबंद हुआ जाट समाज, राजस्थान जाट महासभा जिला दूदू के जिलाध्यक्ष छीतरमल खुर्डिया ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जाट महासभा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर को समर्थन देने का खंडन किया है।
राजस्थान जाट महासभा जिला दूदू के जिलाध्यक्ष छीतरमल खुर्डिया, दूदू तहसील अध्यक्ष सुखराम निठारवाल, मौजमाबाद तहसील अध्यक्ष शिवराज जाजुन्दा, फागी तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद, धन्ना भगत ट्रस्ट चौरू अध्यक्ष एवं 60 ग्राम पंचायतो के अध्यक्षो की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस राजस्थान जाट महासभा जिला दूदू के जिलाध्यक्ष छीतरमल खुर्डिया के नेतृत्व में बुलाई गयी।
राजस्थान जाट महासभा जिला दूदू के जिलाध्यक्ष खुर्डिया ने कहा की आज तक समाज ने किसी भी पार्टी को समर्थन नही दिया है। खुर्डिया ने कांग्रेस प्रत्याशी नागर आरोप लगाया है की नागर समाज को तोड़ने का काम किया है।
मौजमाबाद तहसील अध्यक्ष शिवराज जाजुन्दा ने कहा कि 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में स्वेच्छिक मतदान कर सरकार चुनने जा रहे है हर बार प्रेम भाईचारे से अपने मत का प्रयोग करते आ रहे है, जाजुन्दा ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी नागर द्वारा विगत कुछ दिनों से विभिन्न समाजो द्वारा समर्थन देने का मिथ्या दुष्प्रचार कर समाजो की एकता अखंडता को विघटित किया जा रहा है, सोशल मीडिया द्वारा ज्ञात हुआ है कल एक गार्डन में कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी नागर को समर्थन देने की बात की गई इस झूठी एवं मिथ्या समर्थन देने की बात का राजस्थान जाट महासभा जिला दूदू , दूदू तहसील, मौजमाबाद तहसील, फागी तहसील कड़े शब्दों में निंदा करता है।
What's Your Reaction?