जयपुर : पत्नी ने की प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, हत्या कर जला दिया शरीर
जयपुर में एक महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी । हत्या के बाद उन्होंने डेड बॉडी को आग के हवाले कर दिया ।

Jaipur : मामला जयपुर के मुहाना इलाके का है जहां महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी, घटना 15 मार्च की है । हत्या के बाद उन्होंने डेड बॉडी को आग के हवाले कर दिया, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है ।
मृतक धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करते थे, धन्नालाल का विवाह गोपाली देवी से हुआ था । धन्नालाल को बाद में पता चला कि उनकी पत्नी पिछले पांच सालों से दीनदयाल नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी ।
पति ने दोनों को देख लिया एक साथ -
15 मार्च के दिन धन्नालाल सागरनेर स्थित दीनदयाल की दुकान पहुंचे थे, वहां उन्होंने अपनी पत्नी को दीनदयाल के साथ देख लिया था । ये बात दोनों को पता चल गई, इसके बाद दीनदयाल और गोपाली देवी ने धन्नालाल की हत्या करने का प्लान बनाया । दोनों धन्नालाल को दुकान के ऊपर ले गए, वहां लोहे के पाइप से उनके सिर पर हमला किया, इससे धन्नालाल बेहोश हो गए फिर दोनों ने उनकी हत्या कर दी ।
बोरा में भर कर ले गए शव -
सीसीटीवी फुटेज में गोपाली देवी और उसका बॉयफ्रेंड दीनदयाल बाइक पर शव को बोरा में भरकर ले जाते दिखे है जिसमें महिला के पति का शव है ।
इसीलिए की हत्या -
धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी (42) का दीनदयाल (30) के साथ संबंध के बारे में उसके पति को पता चल गया था । पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
What's Your Reaction?






