जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड प्रदर्शनी का किया उद्धाटन

Jun 10, 2024 - 20:05
Jun 10, 2024 - 20:16
 0
जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड प्रदर्शनी का किया उद्धाटन
फोटो: शिक्षा मंत्री ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड प्रदर्शनी का किया उद्धाटन

जयपुर । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में सोमवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्धाटन किया। शिक्षा मंत्री ने प्रदर्शनी में सभी स्टालों पर जाकर बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार मॉडल की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी लेकर सराहना की।

उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए मदन दिलावर ( Madan Dilawar) ने कहा कि नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवायी जायेगी। प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान करते हुए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने धरती के बढ़ते तापमान को रोकने के लिए 8 अगस्त को आयोजित होने वाले अमृत पर्यावरण महोत्सव में योगदान देकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz