New 20+ Jai shree Ram shayari 2024 in Hindi | जय श्री राम शायरी Status images Quotes

प्रभु श्री राम के मंदिर के उद्घाटन पर बेहद ही प्यारी व भक्तिमय शायरी अयोध्या राम मंदिर शायरी Ayodhya Ram Mandir Shayari Quotes , Ram Mandir Ayodhya, Shri Ram Shayari, Prabhu Shree Ram Janmabhumi Par Shayari Suvichar अयोध्या राम मंदिर शायरी

Jan 22, 2024 - 07:55
Jan 22, 2024 - 18:29
 0
New 20+ Jai shree Ram shayari 2024 in Hindi | जय श्री राम शायरी Status images Quotes
फोटो : राम मंदिर अयोध्या ( पढ़ें राम पर सुविचार और शायरी स्टेट्स)

Ram Mandir Quotes In Hindi – कई वर्षो के इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वो शुभ घड़ी आ गई जिसका सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था, 22 जनवरी 2024 यानी आज भव्य राम मंदिर का उद्घाटन है, यह दिन सभी देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व व उत्साह का दिन है, प्रभु श्री राम के मंदिर के उद्घाटन पर बेहद ही प्यारी व भक्तिमय शायरी अयोध्या राम मंदिर शायरी Ayodhya Ram Mandir Shayari Quotes लेकर आये है, आप Ram Mandir Ayodhya, Sri Ram Shayari, Prabhu Shree Ram Janmabhumi Par Shayari Suvichar अयोध्या राम मंदिर शायरी, पढ़कर आप भी राम भक्ति में डूब जायेंगे |

इस पोस्ट में आप सभी को भगवान श्री राम की बहुत अच्छी-अच्छी jai shree ram in hindi स्टेटस दी गई है हम सब भगवान श्रीराम के बहुत बड़े भक्त हैं।

(1)

श्री राम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,

दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है।

(2)

जब भी दुखी हो तू नाम ले श्री राम का,

श्री राम का नाम देगा तुझे बहुत आराम !

(3)

श्री राम की भक्ति को उस मुकाम पर पहुंचा दूँ,

आखरी सांस तक श्री राम, मैं तेरा ही नाम लू!

(4)

गरज उठे गगन सारा 

समुद्र छोड़े अपना किनारा !

हिल जाए जहां सारा

जब गूंजे जय श्री राम का नारा !!

(5)

राम जी आप सब पर कृपा बरसाते रहें,

हर पल हर घड़ी आप सब मुस्कुराते रहें !

(6)

काल का भी उस पर क्या आघात हो,

जिस बंदे पर श्री राम का हाथ हो !

(7)

हम हिंदू है हिंदुत्व की बात करेंगे,

एक बार क्या सौ बार जय श्रीराम कहेंगे !

(8)

खौफ फैला देना नाम का 

कोई पूछे तो कह देना 

भक्त लौट आया है जय श्री राम का !

(9)

सुबह-सुबह ले श्री राम का नाम,

सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम !

ये भी पढ़ें : New 10+ Jai shree Ram shayari 2024 in Hindi | जय श्री राम शायरी Status images Quotes 

(10) 

जब भी दुखी हो तू नाम ले श्री राम का,

श्री राम का नाम देगा तुझे बहुत आराम !

(11) 

जब तक इस शरीर में प्राण रहेगा,

तब तक जुबान में श्री राम का नाम रहेगा !

(12)

जहां तुम्हारी हस्ती खत्म होती है,

वहां राम भक्तों की मस्ती शुरू होती है !

(13) 

एक ही नारा एक ही नाम

जय श्री राम जय श्री राम !

(14) 

 जिनके मन राम बसते हैं

उनके बिगड़े काम बनते हैं !

(15) 

जब भी दुखी हो तू नाम ले श्री राम का,

श्री राम का नाम देगा तुझे बहुत आराम !

(16) 

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,

जिसके हृदय में श्री राम का वास होता हैं !

(17) 

 सुबह-सुबह ले श्री राम का नाम,

सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम !

(18)

 एक ही नारा एक ही नाम,

जय श्री राम जय श्री राम !

यह पोस्ट बनाने का हमारा उद्देश्य यह है कि हम श्री राम के भक्तों तक श्री राम जी की शायरी स्टेटस को पहुंचा सके। आपको इस पोस्ट में श्री राम जी की बहुत अच्छी-अच्छी शायरियां दी गई है। जिन्हें आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कर सकते हो !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz