जाट महासभा का अधिवेशन बनी पार्क जयपुर में 28 को होगा आयोजित
एससी, एसटी, ओबीसी सरकारी सेवा में उचित प्रतिनिधित्व पर होगी चर्चा
जयपुर: विधानसभा चुनाव में जाट समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलाने, आर.पी.एस.सी. में घोर जातिवादी कर्नल केसरी सिंह की नियुक्ति का विरोध करने, अग्निवीर योजना को निरस्त करवाने, भरतपुर धौलपुर के जाटों सहित अन्य राज्यों के जाटों को केन्द्रीय सेवाओं में आरक्षण दिलाने हेतु आन्दोलन की भूमिका पर विचार करने हेतु 28 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.00 बजे जाट महासभा कार्यालय, बनी पार्क जयपुर में अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के सभी जिलों से हजारों की संख्या में जाट सरदारी भाग लेगी।
भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा ने बताया कि इस अधिवेशन में भरतपुर धौलपुर की सभी तहसीलों के कार्यकर्ता 28 अक्टूबर को जयपुर अधिवेशन में पहुँचकर सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय में एस. सी. एस. टी. ओबीसी, आरक्षित वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिलाने की रणनीति तय करेंगे तथा राष्ट्रपति से अपने हक का ज्ञापन देने दिल्ली जायेंगे।
जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा ने बताया कि राजस्थान में 20 प्रतिशत जाट हैं, जिनकी घोर उपेक्षा विगत वर्षों में हुई है, अब जाट समाज अपने वाजिब हक की हुंकार भर कर राजनैतिक दलों को अपनी शक्ति का अहसास करायेगा तथा 28 अक्टूबर के जयपुर अधिवेशन में भारी तादाद में भाग लेगा ।
What's Your Reaction?






