Karauli: गांव जमालपुर में अयोध्या से आएं अक्षत के साथ में निकली भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा।

Jan 20, 2024 - 20:12
Jan 20, 2024 - 20:13
 0
Karauli: गांव जमालपुर में अयोध्या से आएं अक्षत के साथ में निकली भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा।

हिन्डौन सिटी: आज गांव जमालपुर के सभी राम भक्तों के द्वारा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पूरे भारतवर्ष में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में जमालपुर गांव में भी भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा आनंद उत्सव ग्राम समिति संयोजक दीपक जमालपुर में बताया कि अयोध्या से करौली जिले में आएं पूजित अक्षत का पूजन कर आज गांव जमालपुर में सजीव झांकियां और डीजे के साथ में 251महिलाओं ने अपने सरों पर अक्षत कलश रखकर कलश यात्रा निकाली ! जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल रहे। राम भक्तों ने डीजे के बज रहे श्री राम भगवान के भजनों की धुन पर झूम कर नृत्य करके खुशी मनाई। गांव जमालपुर को को आज अयोध्या की तरह सजाया गया। सैकड़ो स्थानों पर ग्राम वासियों ने पुष्पवर्षा करके और अपने घरों के आगे रंगोलिया बनाकर शोभायात्रा का स्वागत किया ! कई जगह पर ग्रामीणों ने जेसीबी से भी पुष्प वर्षा की! इस दौरान पूरा जमालपुर गांव जय श्री राम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा उठा। शोभा यात्रा ठाकुर जी का मंदिर आदे की पट्टी से शुरू होकर के गांव के प्रमुख रास्तों पर होते हुए ठाकुर जी का मंदिर पर पहुंची।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंडौन खंड के खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख रोबिन सिंह सोलंकी ने श्रीराम जन्मभूमि के 500 वर्षों संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने और 22 जनवरी को घर-घर में , हर घर में , हर मंदिर पर दीप जलाने और और इस दिन को देव दीपावली की तरह मनाने के लिए सभी राम भक्तों से आवाहन किया ! इस दौरान रोबिन सिंह ने सभी को पांच संकल्प भी दिलवाए छुआ छूत को छोड़ना सभी के साथ समानता का व्यवहार करना, अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करना, स्वदेशी चीजों को अपनाना, प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना, कुटुंब प्रबोधन परिवार में स्नेह के साथ रहना। इन पांच कर्तव्यों की सभी ग्रामीणों ने जय श्री राम के नारे के साथ में हाथ खड़ा करके शपथ को लिया। संपूर्ण हिंदू समाज को समानता, समरसता और एकजुटता के साथ में रहने और 22 जनवरी 2024 को भारत की धार्मिक आजादी का दिन बताया ! इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया भगवान श्री राम की आरती के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ ! इस दौरान सभी भक्तों को प्रसादी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रोबिन सिंह सोलंकी, रामाधार पटेल, डॉक्टर राजाराम, रामनिवास पटेल, राजेंद्र पटेल, बाबू पटेल, भगवान सिंह पटेल, राकेश शुक्ला, गोकुल पुजारी, बसंत पुजारी, देवशरण शुक्ला  केशव जाट, अजय चौधरी, सनत, अंशु आदि सैकड़ो कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Bhupendra Singh Sonwal Bhupendra Singh Sonwal is a senior journalist and writer, he is also the founder of Mission Ki Awaaz, Bhupendra Singh Sonwal was born on 07 June 1997 in village Kanchroli, located near tehsil Hindaun City of Karauli district of Rajasthan.