Indira Meena Borewell Rescue : प्रतापगढ़ की इंदिरा मीणा 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, BSF और NDRF ने शुरू किया बचाव अभियान
Rajasthan News : प्रतापगढ़ जिले की पाल ग्राम पंचायत के तलाई पाल गांव की रहने वाली 22 वर्षीय इंदिरा मीणा गुजरात के कच्छ जिले के कधेराई गांव में एक बोरवेल में गिर गई है । इंदिरा हर साल अपने भाई के साथ मजदूरी के लिए गुजरात जाती थी और खेती के काम में सहयोग करती थी ।
Indira Meena Borewell Rescue : प्रतापगढ़ जिले की पाल ग्राम पंचायत के तलाई पाल गांव की रहने वाली 22 वर्षीय इंदिरा मीणा गुजरात के कच्छ जिले के कधेराई गांव में एक बोरवेल में गिर गई है । इंदिरा हर साल अपने भाई के साथ मजदूरी के लिए गुजरात जाती थी और खेती के काम में सहयोग करती थी, इस बार भी वे अपने भाई के साथ वहां गई थी, जहां यह दुखद घटना हुई ।बोरवेल में करीब 490 फीट की गहराई में लड़की फंसी हुई है और कुल गहराई 500 फीट बताई जा रही है । जिससे बचाव कार्य भी चुनौतीपूर्ण हो गया ।
जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, तुरंत भुज फायर डिपार्टमेंट की टीम घटनास्थल पर पहुंची, इसके बाद बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया, बचाव कार्य में लगा दल पूरी कोशिश कर रहा है कि लड़की को जल्दी से जल्दी सुरक्षित बाहर निकाला जा सके । जैसे ही प्रशासन को घटना की जानकारी मिली, तत्काल जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे ।
लड़की के भाई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह और उसकी बहन सुबह बाथरूम में गए थे, फिर उसने देखा कि इंद्रा अचानक गायब हो गई। सुबह करीब 5:30 बजे जब वह उठे, तो उन्होंने इंद्रा का नाम लिया और पूछा कि वह कहां है. तभी बोरवेल से "बचाओ बचाओ" की आवाज़ें आनी लगीं, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि इंद्रा बोरवेल में गिर चुकी है।
तहसीलदार अरुण शर्मा ने कहा कि, "आज कच्छ जिले के भुज तालुका के कंधेराई गांव में एक 18 से 19 साल की लड़की बोरवेल में गिर गई थी...पूरी टीम बचाव कार्य कर रही है। बचाव अभियान के दौरान सबसे पहले हमने उसे ऑक्सीजन सप्लाई किया और कैमरा से उसकी लगातार मूवमेंट निगरानी कर रहे हैं। आर्मी, BSF और एनडीआरएफ की टीम सुबह से बचाव अभियान में लगे हुए हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है।"
#WATCH कच्छ (गुजरात): तहसीलदार अरुण शर्मा ने कहा, "आज कच्छ जिले के भुज तालुका के कंधेराई गांव में एक 18 से 19 साल की लड़की बोरवेल में गिर गई थी...पूरी टीम बचाव कार्य कर रही है। बचाव अभियान के दौरान सबसे पहले हमने उसे ऑक्सीजन सप्लाई किया और कैमरा से उसकी लगातार मूवमेंट निगरानी कर… https://t.co/906luWIn6r pic.twitter.com/3yg5lb9hlO — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा :
स्थानीय पुलिस ने बताया है कि ये सुसाइड का मामला लगता है क्योंकि 22 साल की युवती बोरवेल के अंदर नहीं गिर सकती है। इतनी उम्र की युवती उसके अंदर नहीं जा सकती है । जानकारी मिली है कि इस युवती की रात को सगाई हो गई थी। उसके बाद उसके मंगेतर का कॉल आया था। वह बात कर रही थी तो दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी। युवती जोर जोर से बात कर रही थी और सुबह ये घटना होने की जानकारी मिल रही है, हो सकता है गुस्से में युवती बोरवेल में गिरी हो ।
What's Your Reaction?