करौली: सुचारू, सुव्यस्थित, समयबद्ध रूप से स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करेंः-उपजिला निर्वाचन अधिकारी

Sep 22, 2023 - 18:43
Sep 22, 2023 - 18:47
 0
करौली: सुचारू, सुव्यस्थित, समयबद्ध रूप से स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करेंः-उपजिला निर्वाचन अधिकारी
फोटो : कलेक्टर सभागार में बैठक

करौली, 22 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशु कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 सुचारू, सुव्यस्थित, समयबद्ध रूप से स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु विधानसभावार नियुक्त किये गये एफएसटी, एसएसटी, एईओ, वीएसटी, वीवीटी, एटी को आयोग द्वारा प्रेषित अद्यतन परिपत्रों, आदेशों, मैन्युअल से अवगत कराने हेतु प्रशिक्षण के दौरान अच्छी तरह अध्ययन कर आगामी समय आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करे।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित प्रशिक्षण मे प्रक्षिणार्थियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। प्रशिक्षण मे विधानसभा क्षेत्र सपोटरा, टोडाभीम, हिण्डौन व करौली मे नियुक्त एफएसटी, एसएसटी, एईओ, वीएसटी, वीवीटी, एटी को मास्टर टेªनर अशोक अरोडा एवं महेशबाबू गुप्ता द्वारा आदर्श आचार संहिता, शिकायतो का किसा प्रकार से निस्तारण किया जायेगा, व्यय खातों का रख रखाव, शैडो रजिस्टर का संधारण सहित अन्य बिन्दुओं के बारे मे पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया। इस अवसर पर डीओआईटी के संयुक्त निदेशक विनोद मीना के द्वारा सीविजिल एप सहित अन्य तकनीकी जानकारी दी गई। इस दौरान एमसीसी प्रभारी बी.डी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Senior Journalist And Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.