बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी, KRK पर देवबंद थाने में मुकदमा दर्ज
उत्तरप्रदेश । केआरके ( KRK ) यानि कमाल राशिद खान ( Kamal Rashid Khan) अक्सर फिल्म और फिल्मी सितारों पर विवादित टिप्पणी करते नजर आते हैं। मगर, इस बार उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती ( Mayawati ) पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी की।
पुलिस ने फुलास अकबरपुर गांव निवासी राशिद कमाल खान के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है। केआरके (KRK) नेताओं और अभिनेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद कमाल राशिद खान ने एक के बाद एक कई पोस्ट साझा किए, जिनमें मायावती पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की।
आप बहन जी के समर्थक हों या विरोधी, लेकिन अगर आप तालिबानी इंसान KRK द्वारा बहन जी पर दिए गए बयानों के खिलाफ हैं तो इस हैशटैग के साथ पोस्ट करें। #ArrestKRK #ArrestKRK #ArrestKRK pic.twitter.com/DTQP3io4ow — Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) June 5, 2024
बसपा के देवबंद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार ने कल इस मामले में देवबंद थाने में तहरीर दी थी ।टिप्पणी के बाद सहारनपुर से बसपा कैंडिडेट और केआरके के भाई माजिद अली को मायावती ने निष्कासित कर दिया था।
What's Your Reaction?