नीमच में छात्रों ने जनसमस्या सुनकर कलेक्टर को लिखी शिकायतें, कलेक्टर ने की नई पहल
Neemuch News । नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने के लिए जनसुनवाई कक्ष के बाहर (कलेक्ट्रेट नीमच) में ही आवेदकों के आवेदन लिखने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई, आवेदन लिखने के कार्य में पांच स्कूली विद्यार्थीयो को तैनात किया गया है।
नीमच न्यूज (मध्यप्रदेश )। नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने के लिए जनसुनवाई कक्ष के बाहर (कलेक्ट्रेट नीमच) में ही आवेदकों के आवेदन लिखने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई, आवेदन लिखने के कार्य में पांच स्कूली विद्यार्थीयो को तैनात किया गया है। जिससे इन विद्यार्थियों को भी जन समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने, सीखने का अवसर मिल रहा है। साथ ही गरीब आवेदकों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिखने की नि:शुल्क सुविधा भी मिलने लगी है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा की गई इस नई पहल की जनसुनवाई में मंगलवार को आए आवेदकों ने सराहना करते हुए काफी लाभदायक बताया है।
अब रुपए नहीं होंगे खर्च : असल में कलेक्टर ऑफिस में बहुत सारे लोग अपनी शिकायत लेकर आते थे। शिकायत को लिखवाने के लिए दुकानदार 100-200 रुपए ले लेते थे। लेकिन अब कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने एक गजब तरकीब निकाली। कलेक्टर ने अपने ऑफिस में 5 स्कूली छात्र-छात्राओं को बैठा दिया । लोगों ने इसकी काफी सराहना की ।
What's Your Reaction?