IAS Tina Dabi : कलेक्टर टीना डाबी का स्पा सेंटर पर छापा, लड़कियां मुंह छुपाकर निकली

बाड़मेर जिला कलेक्टर चर्चित आईएएस टीना डाबी ने अचानक सफाई अभियान के दौरान स्पा सेंटर पर रेड मार दी...। पहले तो स्पा सेंटर संचालक ने दरवाजा नहीं खोला तो जबरदस्ती अधिकारी और पुलिस अंदर घुसी तो कई लड़कियों के साथ लड़कों को गिरफ्तार किया गया।

Oct 9, 2024 - 22:32
 0
IAS Tina Dabi : कलेक्टर टीना डाबी का स्पा सेंटर पर छापा, लड़कियां मुंह छुपाकर निकली
फोटो: कलेक्टर टीना डाबी का स्पा सेंटर पर छापा, लड़कियां मुंह छुपाकर निकली

IAS Tina Dabi News : बाड़मेर शहर में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा है। ये छापा " नवो बाड़मेर " अभियान के तहत एक सफाई अभियान के दौरान हुआ । स्पा सेंटर में चार युवतियां और दो युवक मिले, जिन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है।  

लड़कियों ने छिपाया मुंह - 

जब लड़कियां बाहर निकलीं, तो लोगों ने कहा आपकी वजह से कई घर बर्बाद हो गए, आपने बाड़मेर को गंदा कर दिया। कई लड़कियों ने अपना मुंह तौलिया और चादर से छिपा रखा था । इसके बाद पुलिस उन्हें जीप में बिठाकर थाने ले गई। वहीं कलेक्टर की इस छापेमारी को देख स्पा सेंटर संचालक भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस-प्रशासन के बंदोबस्त के आगे उसकी एक न चली । 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में बहुत समय से पुलिस की मिलीभगत से स्पा की आड़ में गलत काम हो रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz