राजस्थान विधानसभा में विधायकों की सीट पर लगे आई पैड, NeVa Application से होगा कामकाज आसान
Rajasthan Assembly NeVA App: सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र यानी बजट सत्र (Budget Session) नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) के तहत पूर्णरूपेण डिजिटलाइज्ड तरीके से चलेगा ।
Rajasthan Assembly NeVA App: सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का तृतीय सत्र यानी बजट सत्र (Budget Session) नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) के तहत पूर्णरूपेण डिजिटलाइज्ड तरीके से चलेगा , नेवा ऐप में विधायकों द्वारा पूछे गये प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों, विशेष उल्लेख प्रस्तावों, आश्वासनों एवं याचिकाओं के जवाब राज्य सरकार के विभागों द्वारा नेवा एप्लीकेशन के तहत ही ऑनलाइन प्रेषित किया जाना आवश्यक है । राज्य सरकार के सभी विभागों को विधान सभा द्वारा प्रश्न इत्यादि नेवा एप्लीकेशन ( NeVa Application) के माध्यम से ही ऑनलाइन भेजे जायेंगे ।
विधानसभा में विधायक की प्रत्येक सीट पर एक आई-पैड लगाया गया है, विधानसभा में नेवा सेवा केन्द्र की स्थापना प्रक्रियाधीन है। इसके तहत कार्मिकों का नेवा मॉडयूल्स प्रशिक्षण ( NeVa Module Training ) कार्यक्रम बुधवार से आरम्भ कर दिया है ।
NeVa App से ये फायदे होंगे :-
कागज रहित विधानसभा: नेवा एप के इस्तेमाल से विधानसभा का कामकाज पूरी तरह से कागज रहित हो जाएगा।
दक्षता में वृद्धि: इससे विधानसभा के कामकाज में तेजी आएगी और दक्षता में वृद्धि होगी।
पारदर्शिता: इससे विधानसभा की कार्यवाही में पारदर्शिता आएगी।
सूचना की आसान पहुंच: विधायकों और आम जनता को विधानसभा की कार्यवाही से संबंधित सूचना आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
NeVa ( National e-Vidhan Application ) अधिकारिक वेबसाइट : https://raj.neva.gov.in
What's Your Reaction?