करौली: हिन्दू स्वाभिमान यात्रा का आगाज, बैंड बाजे और डीजे की धुन पर निकली कलश यात्रा
Hindu Swabhiman Yatra: आज करौली में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली गई । करौली जिला मुख्यालय के मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से यात्रा बैंड बाजो औऱ डीजे की धुन पर शुरू हुई , कलश यात्रा में 11हजार महिलायें शामिल हुई ।
Hindu Swabhiman Yatra: आज करौली में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली गई । करौली जिला मुख्यालय के मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से यात्रा बैंड बाजो औऱ डीजे की धुन पर शुरू हुई ,कलश यात्रा में 11हजार महिलायें शामिल हुई ।
स्वाभिमान यात्रा मे बड़ी संख्या मे हाथों मे भगवा ध्वज थामे हजारों लोग यात्रा में साथ साथ चले । शहर मे जगह- जगह आकर्षक सजावट औऱ रंगोलिया बनाई गयी,यात्रा पर व्यापारिक संगठनो द्वारा किया पुष्प बर्षा कर स्वागत किया गया । हिंदू स्वाभिमान यात्रा त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई । स्वाभिमान यात्रा,आयोजन समिति के संयोजक रमेश राजोरिया सहित बड़ी संख्या मे धर्म प्रेमी मौजूद रहे । पुलिसकर्मीयों द्वारा रास्तों मे जगह जगह निगरानी की गयी । यात्रा मे करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ,सपोटरा विधायक हंसराज बालोती,पूर्व सांसद मनोज राजोरिया,भाजपा नेता सतवीर चंदीला, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित बड़ी संख्या मे धर्म प्रेमी रहे मौजूद |
What's Your Reaction?